हाइलाइट्स
-
भाेपाल में 13 साल की बच्ची ने किया सुसाइड
-
सुसाइड नोट में भावुक अपील की
-
7वीं क्लास में पढ़ रही थी मासूम छात्रा
Bhopal Minor Girl Suicide: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कटारा हिल्स में रहने वाली 13 साल की मासूम बच्ची ने सुसाइड कर लिया। इसकी वजह पिता की डॉट बताई जा रही है। बच्ची ने सुसाइड नोट में भावुक अपील की है।
बच्ची ने दो सुसाइड नोट लिखे
मामले में गौर करने वाली बात यह है कि, 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाने से पहले दो सुसाइड नोट लिखे हैं। जिनमें उसने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की है। बच्ची ने सुसाइड नोट में बेहद भावुक अपील की है।
टिशू पेपर पर लिखे पहले सुसाइड नोट में बच्ची ने अपनी मां से अंग्रेजी में अनुरोध किया, जिसका अर्थ है- ‘मेरा शरीर किसी जरूरतमंद को दान कर देना।’ दूसरे सुसाइड नोट में उसने लिखा, ‘मेरा रूम, कंप्यूटर और सारा सामान अब मेरे दोनों छोटे भाइयों को दे देना।’
पिता ने कॉपी गुम होने पर डांटा था
लोगों की मानें तो मृतक बच्ची के पिता का कहना है कि, उन्होंने बेटी को समाज शास्त्र की कॉपी गुम हो जाने के कारण उसे डांटा था। इस डांट को उसने दिल पर इस कदर ले लिया कि सुसाइड कर लिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर के RK अस्पताल में युवती की मौत पर हंगामा: परिजन का आरोप-ऑक्सीजन नहीं मिली, ICU में एडमिट करने में की देर
घटना के वक्त पैरेंट्स नहीं थे घर पर
घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता अपने दो छोटे बेटों को स्कूल छोड़ने गए थे। इस दौरान वो घर पर अकेली थी। घर लौटने पर माता-पिता ने उसे फंदे पर लटका देखा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ने परिवार के साथ-साथ इलाके के लोगों को सन्न कर दिया है। पुलिस मामले की जांच है।
MP Girls Missing: अब भोपाल से निकिता लोधी गायब, 7 दिन पहले कॉलेज की फीस जमा करने निकली थी
MP Girls Missing Nikita Lodhi: मध्य प्रदेश में इन दिनों युवतियों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने का सिलसिला जारी है। अर्चना तिवारी के बाद लगातार 2 लड़कियों के गायब होने की जानकारी सामने आई है। इनमें रायसेन की निकिता लोधी भी शामिल है। जो पिछले 7 दिनों से भोपाल से लापता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…