Surajpur Drowning Incident: सूरजपुर जिले (Surajpur District) के लखनपुर थाना क्षेत्र (Lakhnapur Police Station Area) अंतर्गत ग्राम कोरजा (Korja Village) में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां गांव के पास ईंट भट्ठे (Brick Kiln) के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे (Deep Pit) में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रवि शंकर (Ravi Shankar), उम्र 10 वर्ष, पिता लोचन सिंह और अनुराग सिंह (Anurag Singh), उम्र 10 वर्ष, पिता संतोष सिंह के रूप में हुई है।
घटना ऐसे हुई
गांव के कुछ बच्चे दोपहर में पास ही बने गड्ढे में नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान रवि शंकर और अनुराग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाकर आसपास मौजूद ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे दोनों बच्चे
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे जमगाला हॉस्टल (Jamgala Hostel) में रहकर पढ़ाई करते थे और रविवार को गांव आए थे। छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ नहाने की मस्ती उनकी जिंदगी पर भारी पड़ गई। इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में मातम छा गया है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना (Lakhnapur Police Station) की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल (Lakhnapur Hospital) के मर्चुरी (Mortuary) भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि बरसात के मौसम में ऐसे गहरे गड्ढों और तालाबों में बच्चों को न जाने दें।
यह भी पढ़ें: बस्तर संभाग में मूसलाधार बारिश से बाढ़ का कहर: मांदर गांव पूरी तरह जलमग्न, हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर निकाले गए लोग