हाइलाइट्स
-
जिंदा शख्स को मृत घोषित कर दिया नगर निगम ने
-
ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा मामला
-
बीमा राशि हड़पने ठेकेदार ने की धोखाधड़ी
Gwalior SP Jansunwai: ग्वालियर में एक शख्स को कागजों में मार दिया गया। अब वह खुद को जिंदा बताने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। मंगलवार, 26 अगस्त को वह एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा और कहा कि साहब मैं जिंदा हूं, मुझे कागजों में मार दिया गया है। कुछ देर के लिए वहां मौजूद कर्मचारी हैरत में पड़ गए, लेकिन जब पूरा मामला समझा तो कार्रवाई का आश्वासन दिया।
युवक बोला- उसके साथ धोखा हुआ है
युवक ने कहा- साहब, मुझे कागजों में मरा हुआ घोषित कर दिया है, जबकि मैं जिंदा हूं और आपके सामने खड़ा हूं।’ उसने कहा कि उसके साथ धोखा करने वाले ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है। जिसके खिलाफ वह कड़ी कार्रवाई चाहता है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
साथ में काम करने वाले ने की धोखाधड़ी
पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में खिड़की मोहल्ला निवासी अजय प्रजापति आवेदन लेकर पहुंचा। उसने पुलिस अफसरों को बताया कि वह जिसके साथ वहां काम करता था, उसने कुछ साल पहले बीमा कराने के नाम पर उसका आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लिए थे। फिर गुपचुप तरीके से कुछ दिन बाद नगर निगम से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा कर उसे मरा घोषित कर दिया।
… और समग्र आईडी में मृत घोषित
पीड़ित अजय ने बताया कि सुरेश उर्फ भूरा प्रजापति ठेकेदारी का काम करता है। वहां वह भी उसके साथ काम करता था। 2019 में भूरा ने उससे बीमा कराने के बहाने आधार कार्ड, बैंक पासबुक ले ली। इसके सुरेश ने उसका नगर निगम से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। जिससे उसे समग्र आईडी में मृत घोषित कर दिया गया।
ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा
इस बात का खुलासा तब हुआ जब अजय मोबाइल फाइनेंस कराने पहुंचा। वहां आधार की ओटीपी नहीं आई तो दुकान वाले ने कहा आधार अपडेट कराकर आओ। उसने आधार अपडेट कराया, लेकिन फिर भी OTP नहीं आया। बाद में तलाश करने पर पता चला की नगर निगम से उसका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करवा दिया गया है।
बीमा राशि हड़पने कागजों में मार दिया गया
अजय के साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत पर थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। सभी जगह से थकने के बाद एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा। उसने आशंका जताई है कि उनके नाम पर लिए गए बीमे की राशि हड़पने के लिए ही उसे कागजों में मार दिया गया है।
बीमा राशि हड़पने कागजों में मार दिया गया
अजय के साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत पर थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। सभी जगह से थकने के बाद एसपी की जनसुनवाई में पहुंचा। उसने आशंका जताई है कि उनके नाम पर लिए गए बीमे की राशि हड़पने के लिए ही उसे कागजों में मार दिया गया है।
ये भी पढ़ें: MP Chief Secretary News: अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर जल्द होगा फैसला, मुख्य सचिव को लेकर दिल्ली पहुंचे CM मोहन यादव
आधार कार्ड बंद, कोई काम नहीं हो रहे
अजय ने बताया कि जब से उसे कागजों में मारा गया है, तब से आधार कार्ड बंद हो गया और राशन भी नहीं मिल रहा है।
आधार बंद होने से उसकी बेटियों का स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहा है। साथ ही सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अजय ने कहा कि फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले पर कार्रवाई की जाए और उसे दस्तावेजों में फिर से जिंदा घोषित किया जाए। पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
MP Girls Missing: अब भोपाल से निकिता लोधी गायब, 7 दिन पहले कॉलेज की फीस जमा करने निकली थी
MP Girls Missing Nikita Lodhi: मध्य प्रदेश में इन दिनों युवतियों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने का सिलसिला जारी है। अर्चना तिवारी के बाद लगातार 2 लड़कियों के गायब होने की जानकारी सामने आई है। इनमें रायसेन की निकिता लोधी भी शामिल है। जो पिछले 7 दिनों से भोपाल से लापता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…