Kondagaon Accident: कोंडागांव (Kondagaon) जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में आज शाम एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। पटला ढाबा (Patla Dhaba) के पास चित्रकोट (Chitrakot) विधायक विनायक गोयल (Vinayak Goyal) और पूर्व विधायक बैदू कश्यप (Baidoo Kashyap) के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं।
हादसा उस समय हुआ जब तेज बारिश और सड़क पर हुए जलभराव की वजह से वाहनों का संतुलन बिगड़ गया।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सड़कों की जर्जर हालत पर जताई नाराजगी: कहा- सुधार कागजों पर नहीं जमीन पर दिखना चाहिए, मांगा जवाब
विधायक और पूर्व विधायक पूरी तरह सुरक्षित
इस दुर्घटना में सबसे राहत की खबर यह रही कि विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित हैं। काफिले के अन्य वाहनों में बैठे लोगों को भी कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।
कार्यकर्ता को आई चोट, खुद विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे में काफिले में शामिल कार्यकर्ता दयाराम सेठिया (Dayaram Sethiya) को हल्की चोटें आईं। विधायक विनायक गोयल ने तुरंत मानवता का परिचय देते हुए घायल कार्यकर्ता को स्वयं अपनी गाड़ी से फरसगांव अस्पताल (Farsagaon Hospital) पहुंचाया। उन्होंने वहां मौजूद डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायल का बेहतर इलाज किया जाए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही फरसगांव पुलिस (Farsagaon Police) मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और सड़क पर फैले वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक को सामान्य किया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई।