बाहुबली द एपिक का टीजर रिलीज, देखने मिलेगा डबल धमाका

बाहुबली भारत की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

अब SS राजामौली बाहुबली द एपिक लेकर आए हैं। इसका टीजर रिलीज हो गया है।

राजामौली ने ऐलान किया था कि वे बाहुबली को दोनों पार्ट को जोड़कर एक फिल्म पेश करेंगे।

फैंस में एक्साइटमेंट है कि अब इस फिल्म में क्या नया देखने को मिलेगा।

बाहुबली द एपिक के 1 मिनट 17 सेकंड के टीजर में दोनों फिल्मों की झलक है।

टीजर में लिखकर बताया गया है कि 10 साल पहले जिस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था, उसे एक साथ देखने का मौका मिलने जा रहा है।

बाहुबली के पहले और दूसरे पार्ट को एडिट और री-कट करके मर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि बाहुबली द एपिक 2 घंटे 38 मिनट की होगी। ये फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।