हाइलाइट्स
-
मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा हो रहा
-
अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलने की संभावना जताई जा रही
-
सीएम मोहन यादव के साथ अनुराग जैन दिल्ली पहुंचे हैं
MP CS Anurag Jain Extension: मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव (chief secretary) अनुराग जैन के कार्यकाल में वृद्धि (Extension) को लेकर प्रशासनिक और सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 26 अगस्त को दिल्ली गए हैं। उनके साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन भी हैं। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि इस दिल्ली विजिट पर अनुराग जैन के एक्सटेंशन को लेकर निर्णय हो सकता है।
दिल्ली में सीएम की अमित शाह से मुलाकात
सीएम मोहन यादव कैबिनेट मीटिंग और भोपाल-जबलपुर में हुए स्थानीय कार्यक्रमों के बाद दिल्ली पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री पहले जबलपुर गए। वहां से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दिल्ली पहुंचे हैं।
दिल्ली में मंगलवार, 26 अगस्त को सीएम यादव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात और मीटिंग करेंगे। इस दौरान सीएस अनुराग जैन के एक्सटेंशन को लेकर निर्णय होगा। आज देर रात ही मुख्यमंत्री भोपाल लौट आएंगे।
सीएस अनुराग जैन का कार्यकाल 5 दिन शेष
मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल पूरा होने में अब पांच दिन बाकी हैं और इनमें वर्किंग डे तीन दिन बचे हैं। 29 अगस्त के बाद दो दिन शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश है। इसलिए यह माना जा रहा है कि मुख्य सचिव जैन का एक्सटेंशन या इस पद पर किसी नए अफसर पोस्टिंग क्लियर हो जाएगी।
मुख्य सचिव कार्यालय ने वर्तमान सीएस के कार्यकाल में वृद्धि के संकेत दिए हैं। दूसरी ओर सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर मुख्य सचिव जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो उन्हें केंद्र या राज्य में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल के दर्शन करने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने सीएम मोहन यादव की तारीफ
गौरतलब है कि नए सीएस के पद के लिए अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. राजेश राजौरा सबसे प्रबल दावेदार हैं। वे जैन के रिटायरमेंट के बाद एमपी कैडर के सबसे सीनियर आईएएस हो जाएंगे।
Indore Suicide Case: शराब ठेकेदार ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- गर्लफ्रेंड रेप केस की धमकी देती है, 25 लाख ऐंठ लिए
Indore Suicide Case: इंदौर में राजा रघुवंशी केस की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। इससे थोड़ा अलग एक मामला अब सामने आया है। इस मामले में गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान एक शराब ठेकेदार और पब संचालक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा-गर्लफ्रेंड रेप केस की धमकी देती है और अब तक 25 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…