हाइलाइट्स
- यूपी में युवा कामगारों को मिलेगा न्यूनतम वेतन
- पलायन से अवसर तक का सफर
- विकसित उत्तर प्रदेश की ओर कदम
UP Minimum Wage Guarantee: लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय “रोजगार महाकुंभ 2025 (Rojgar Mahakumbh 2025)” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां हर युवा को न्यूनतम वेतन (Minimum Wage Guarantee) की गारंटी दी जाएगी। कोई भी कंपनी या नियोक्ता अब कर्मचारी का शोषण नहीं कर पाएगा।
युवाओं को मिलेगा सम्मानजनक रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कंपनियों को अपने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देना अनिवार्य होगा। यदि अतिरिक्त खर्च आएगा तो उसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी। इससे न केवल युवाओं को सम्मानजनक रोजगार मिलेगा, बल्कि नौकरी की सुरक्षा और अधिकारों की भी रक्षा होगी।
पलायन से अवसर तक का सफर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि कभी पूरा गांव रोजगार के लिए पलायन करता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) खुद रोजगार उपलब्ध करा रहा है। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मिशन रोजगार (Mission Rozgar) और विकसित भारत (Viksit Bharat) के संकल्प का हिस्सा है। ‘एक जिला एक उत्पाद (One District One Product – ODOP)’ योजना के जरिए परंपरागत उद्यमों को नई पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि एमएसएमई (MSME) सेक्टर की 96 लाख यूनिट्स पुनर्जीवित हुई हैं, जिनसे लाखों युवाओं को रोजगार मिला। इसके साथ ही पंजीकृत यूनिट्स को 5 लाख रुपये का बीमा कवर भी दिया गया है।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान और नई योजनाएं
सीएम योगी ने बताया कि परंपरागत कारीगरों और शिल्पकारों के लिए “विश्वकर्मा श्रम सम्मान (Vishwakarma Shram Samman)” और “पीएम विश्वकर्मा (PM Vishwakarma)” जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। इसके तहत बढ़ई, कुम्हार, लोहार, मोची, नाई जैसे कामगारों को मुफ्त टूलकिट और सस्ता ऋण मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 8 सालों में 8.5 लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी दी गई है। वहीं 33 से अधिक नई सेक्टोरियल पॉलिसी (Sectoral Policy) लागू हुई हैं। “इन्वेस्ट यूपी पोर्टल (Invest UP Portal)” और “सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म (Single Window Platform)” के जरिए 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे 60 लाख युवाओं को रोजगार मिला।
विकसित उत्तर प्रदेश की ओर कदम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि यह रोजगार महाकुंभ केवल नौकरी देने का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं को नई टेक्नोलॉजी और स्किल ट्रेनिंग से भी जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब श्रमिक और किसान खुशहाल होंगे, तभी देश और प्रदेश भी खुशहाल होंगे।
GST Reforms 2025: GST सुधार से सस्ते होंगे फूड आइटम्स और हेल्थ इंश्योरेंस, सितंबर बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
GST Reforms 2025: जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 3-4 सितंबर को होने वाली बैठक में कपड़े, खाने के सामान, सीमेंट और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे जरूरी सामान और सेवाओं पर टैक्स दरें घटाई जा सकती हैं, जिससे आम लोगों की जेब को बड़ी राहत मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें