मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के इस बयान से सूबे की सियासत में हलचल मच गई है। जीतू ने एमपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं। दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दे पर निशाना साथ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि, हमें तमगा मिला है कि महिलाएं पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब कहीं पीती हैं तो मध्यप्रदेश की पीती हैं। हालांकि जीतू पटवारी का ये दावा बिल्कुल गलत है। पूरे देश में महिलाओं के शराब पीने के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-5 में भी नहीं है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5) के आंकड़ों की मानें तो इस लिस्ट में एमपी 8वें नंबर पर है।