मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना में बहनों की संख्या को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है… दरअसल एमपी सरकार ने सितंबर 2023 में नए आवेदन की प्रोसेस बंद कर दी थी.. इसके बावजूद इस योजना में संख्या घटने के बजाय 42 हजार लाड़ली बहनें बढ़ गईं हैं… आपको बता दें कि, प्रदेश में हर महीने सवा करोड़ से ज्यादा बहनों को इस योजना के जरिए 1250-1250 रुपए का फायदा मिल रहा है.. आठ महीने पहले यानी जनवरी 2025 में करीब 1.52 लाख बहनों के नाम इस योजना की सूची से बाहर हो गए थे। दो साल पहले से नए आवेदन की प्रोसेस बंद होने के बाद भी पिछले दो महीनों में इस योजना में हजारों बहनों की संख्या अचानक बढ़ गईं…