हाइलाइट्स
- Elon Musk ने Apple और OpenAI पर किया केस।
- App Store पर ChatGPT को बढ़ावा देने का आरोप।
- OpenAI CEO बोले- मस्क खुद भी X का गलत इस्तेमाल कर रहे।
Elon Musk Sues Apple and OpenAI: आखिरकार दिग्गज बिजनेसमैन Elon Musk ने Apple और OpenAI पर केस कर ही दिया। यह टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा विवाद है। Tesla, SpaceX और X के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को अपनी कंपनियों X और xAI के जरिये Apple और OpenAI के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कर दिया है। मस्क का आरोप है कि ये दोनों कंपनियां मिलकर AI के बाजार पर कब्जा जमाने और बाकी कंपनियों को पीछे धकेलने की साजिश रच रही हैं।
क्यों है मस्क की नाराजगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क का दावा है कि Apple और OpenAI ने स्मार्टफोन और जनरेटिव AI मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए गलत तरीके अपनाए हैं। Apple ने अपने iPhone और अन्य डिवाइस में सीधे OpenAI का ChatGPT इंटीग्रेट किया है। ऐसा करने से यूजर्स को ChatGPT आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जबकि मस्क की AI कंपनी xAI के चैटबॉट Grok जैसे दूसरे विकल्प App Store पर पीछे रह जाते हैं।
मस्क का आरोप है कि Apple जानबूझकर App Store पर OpenAI को ऊपर दिखा रहा है और बाकी AI ऐप्स को कम रैंकिंग दे रहा है।
पहले ही दी थी चेतावनी
एलन मस्क ने इसी महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा था कि Apple ऐसा व्यवहार कर रहा है जिससे लगता है कि App Store पर OpenAI के अलावा किसी और AI ऐप को ऊपर आने ही नहीं दिया जा रहा। मस्क ने इसे गैरकानूनी बताते हुए कहा था कि अगर यह जारी रहा तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे। अब उसी का नतीजा है कि मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है।
मस्क के दावे पर Sam Altman का जवाब
मस्क के इस दावे पर OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने जवाब दिया था। उन्होंने X पर लिखा, “यह तो बड़ा अजीब दावा है, क्योंकि मैंने तो सुना है कि खुद एलन पर आरोप लगे हैं कि वह X प्लेटफॉर्म पर इस तरह छेड़छाड़ करते हैं जिससे उन्हें और उनकी कंपनियों को फायदा हो और उनके विरोधियों को नुकसान पहुंचे।”
लंबे समय से चल रहा टकराव
मस्क और ऑल्टमैन के बीच टकराव कोई नया नहीं है। बता दें, एलन मस्क OpenAI के सह-संस्थापक रहे हैं, लेकिन 2018 में उन्होंने कंपनी से अलग होकर अपनी खुद की AI कंपनी xAI शुरू कर दी। तभी से ही दोनों के बीच कॉम्पिटिशन और बयानबाजी लगातार जारी है।