Jitu Patwari Controversy. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari Controversy) के एक बयान से सूबे की सियासत में हलचल मच गई है। जीतू ने एमपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं।
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी सरकार पर नशा, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दे पर निशाना साथ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि, हमें तमगा मिला है कि महिलाएं पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब कहीं पीती हैं तो मध्यप्रदेश की पीती हैं।
जीतू पटवारी का दावा पूरी तरह गलत
हालांकि जीतू पटवारी (Jitu Patwari Controversy) का ये दावा बिल्कुल गलत है। पूरे देश में महिलाओं के शराब पीने के मामले में मध्यप्रदेश टॉप-5 में भी नहीं है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5) के आंकड़ों की मानें तो इस लिस्ट में एमपी 8वें नंबर पर है।
पीसीसी चीफ के बयान पर भड़की बीजेपी
जीतू पटवारी (Jitu Patwari Controversy) का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ, बीजेपी ने इसे हाथोंहाथ लिया। BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- जीतू पटवारी पहले भी बहन बेटियों का अपमान कर चुके हैं।
आज हरतालिका तीज वाले दिन जीतू पटवारी ने प्रदेश की 5 करोड़ माताओं बहनों का अपमान किया है। उन्होंने सोनिया गांधी से जीतू पटवारी को समझाने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: क्या उनके परिवार में महिलाएं, बेटियां नहीं.. जीतू पटवारी के बयान पर भड़कीं मंत्री कृष्णा गौर.!
कृष्णा गौर ने भी साधा निशाना
जीतू पटवारी (Jitu Patwari Controversy) के बयान पर मंत्री कृष्णा गौर ने भी निशाना साधा है। कृष्णा गौर ने कहा कि “पटवारी महिलाओं को शराबी कहते हैं, क्या उनके परिवार में महिलाएं और बेटियां नहीं हैं? हमारी संस्कृति में नारियों को पूजा जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले पर प्रियंका गांधी को संज्ञान लेना चाहिए। मंत्री गौर का आरोप है कि कांग्रेस हमेशा से महिलाओं का अपमान करती आई है। उन्होंने मांग की है कि जीतू पटवारी तुरंत महिलाओं से माफी मांगे।
MP Ladli Behna Yojana Update: सितंबर 2023 से नये आवेदन बंद, फिर भी बढ़ गईं 42 हजार लाड़ली बहनें
Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana Case Update: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना में बहनों की संख्या को लेकर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, सितंबर 2023 से राज्य सरकार ने नये आवेदन की प्रोसेस को बंद कर दिया था, लेकिन फिर भी इस योजना में संख्या घटने के बजाय 42 हजार लाड़ली बहनें बढ़ गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…