मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 71 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब जिलों की कार्यकारिणी को लेकर नया अपडेट सामने आया है.. पीसीसी ने नई टीम को लेकर अपनी कवायद शुरू कर दी है.. दिल्ली में हुई जिलाध्यक्षों की मीटिंग में राहुल गांधी ने ये स्पष्ट कर दिया कि उन्हें किस तरह का जमीनी काम चाहिए.. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो प्रदेश के सभी जिलों में प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रभारी बनाकर भेजे जाएंगे और राहुल गांधी की मंशा मुताबिक कार्यकारिणी रखी जाएगी। इसमें ऐसे पदाधिकारी शामिल किए जाएंगे, जो जमीनी पकड़ रखते हों, सोशल मीडिया पर एक्टिव हों.. इसमें जरूरी बात ये है कि, इस बार कार्यकारिणी बेहद छोटी होगी.. इसमें कितने पद और संख्या होगी, ये अगले 4-5 दिनों में तय हो जाएगा.. दरअसल एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी इसी हफ्ते भोपाल आने वाले हैं.. अपने इस दौरे में वो जिला कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा करेंगे… अब कांग्रेस नए प्रभारी भी बनाएगी, क्योंकि कई प्रभारियों को पार्टी ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है.. यानी नए सिरे से लिस्ट बनाकर इन्हें जिलों में भेजने की तैयारी है…. कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी बनाने के लिए संगठन ने दिवाली तक का वक्त तय किया है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष इसी हफ्ते बैठक कर सकते हैं। जिला कार्यकारिणी के लिए एक प्रारूप तैयार करके दिया जाएगा। उसी के हिसाब से टीम बनानी होगी। साथ ही जिलाध्यक्षों के कामकाज के लिए बनाए गए रिपोर्टिंग एप पर यह फॉर्मेट रहेगा, जिसकी मॉनीटरिंग पीसीसी के साथ एआईसीसी से भी होगी।