हाइलाइट्स
- PM मोदी ने Maruti e Vitara का फ्लैग-ऑफ किया
- Maruti e Vitara पहली इलेक्ट्रिक SUV
- सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज
रिपोर्ट – वासिफ खान
Maruti e Vitara: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद के पास हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट से इस इलेक्ट्रिक SUV को फ्लैग-ऑफ किया। बता दें, यह वही कार है, जिसे इसी साल जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार पेश किया गया था।
100 देशों में किया जाएगा एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी ने साफ किया है कि आज से शुरू हुई e Vitara का प्रोडक्शन केवल घरेलू बाजार के लिए नहीं, बल्कि export के लिए भी होगा। कंपनी इस कार को जापान, यूरोप और अफ्रीका सहित दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करेगी। पहली बार मारुति सुजुकी ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक SUV को इतने बड़े स्तर पर विदेश भेजेगी।
बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए आयात पर नहीं होगी निर्भरता
हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड भी बनेगा
पीएम मोदी ने केवल Maruti e Vitara का प्रोडक्शन ही लॉन्च नहीं किया, बल्कि हंसलपुर प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया। यह उत्पादन तोशिबा, डेंसो और सुजुकी के ज्वाइंट वेंचर TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में शुरू हुआ है।
इससे भारत में 80% से अधिक बैटरी का प्रोडक्शन घरेलू स्तर पर संभव होगा। यानी बैटरियों के आयात पर निर्भरता कम होगी और देश का क्लीन एनर्जी और मैन्युफैक्चरिंग मिशन मजबूत होगा।
क्या है कंपनी का प्रोडक्शन लक्ष्य
मारुति सुजुकी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 तक 67,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसमें से बड़ा हिस्सा निर्यात के लिए जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस SUV के जरिए वह भारत को ग्लोबल स्तर पर EV प्रोडक्शन हब बनाने में मदद करेगी।
हंसलपुर प्लांट की खासियत
हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) प्लांट करीब 640 एकड़ में फैला हुआ है। अभी इसकी उत्पादन क्षमता 7.5 लाख यूनिट है, लेकिन नई असेंबली लाइन शुरू होने के बाद यह और बढ़ जाएगी। इस प्लांट में प्रोडक्शन की शुरुआत मार्च 2014 में हुई थी। सबसे पहले यहां मारुति बलेनो का उत्पादन हुआ, फिर 2018 में नई जनरेशन स्विफ्ट यहां से निकली।
मारुति ने इस दशक के अंत तक कुल उत्पादन क्षमता को दोगुना करके 4 मिलियन कारों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। यह प्लांट मुंद्रा पोर्ट के पास है, जिससे यूरोप, जापान और अफ्रीका में कारों का एक्सपोर्ट आसान हो जाता है।
कैसी है Maruti e Vitara
मारुति की यह SUV दरअसल पिछले साल दिखाए गए eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित है। डिजाइन में थोड़े बदलाव के साथ इसे प्रोडक्शन वर्जन में बदला गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे और पीछे ट्राई-स्लैश LED DRL, साइड में चार्जिंग पोर्ट और कर्व्ड व्हील आर्च, पीछे के दरवाजों के हैंडल C-पिलर पर और 18-इंच अलॉय व्हील से लैस है।
वहीं साइज की बात करें तो, इसकी लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, ऊँचाई 1,635 मिमी, व्हीलबेस 2,700 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। इसका वजन वेरिएंट के हिसाब से 1,702 से 1,899 किलो तक हो सकता है।
दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ होगी पेश
Maruti e Vitara को कंपनी दो बैटरी पैक ऑप्शन में लेकर आई है, जिनमें 49kWh बैटरी और 61kWh बैटरी शामिल है। बड़ा बैटरी पैक डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) से जुड़ा होगा, जिसे कंपनी ने All Grip-E नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि यह SUV सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा की रेंज देगी।
FAQ
Q1. Maruti e Vitara की रेंज कितनी है?
Maruti e Vitara सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है।
Q2. यह SUV किन बैटरी पैक में उपलब्ध होगी?
कंपनी इसे 49kWh और 61kWh बैटरी पैक विकल्पों में लेकर आ रही है।
Q3. Maruti e Vitara किन-किन देशों में एक्सपोर्ट होगी?
इस इलेक्ट्रिक SUV को जापान, यूरोप और अफ्रीका सहित 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
Samsung Galaxy Tab S10 Lite: सैमसंग ने लॉन्च किया 8000mAh बैटरी के साथ नया टैब, जानें स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस
सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपना नया टैबलेट Samsung Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट कंपनी की Galaxy Tab S10 Series का सबसे किफायती वेरिएंट है। इसमें 10.9-इंच डिस्प्ले, Exynos 1380 प्रोसेसर, 8000mAh बैटरी और S Pen सपोर्ट जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़े के लिए क्लिक करें