Today Latest News 26 August Sunday 2025: पढ़ें 26 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
9:30 AM
आज भारतीय नौसेना बेड़े में शामिल होंगे 2 नौसैनिक जहाज उदयगिरि और हिमगिरी
भारत अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समय-समय पर कई बदलाव कर रहा है। भारतीय सेना दुश्मन से लोहा ले सके, उसके लिए उन्हें नई-नई तकनीक से लैस हथियार सुरक्षा कवच के तौर पर दिए जाते हैं। अब भारतीय नौसेना की ताकत में भी इजाफा होने जा रहा है। आज दोपहर 2.45 बजे भारतीय नौसेना बेड़े में 2 नौसैनिक जहाज उदयगिरि और हिमगिरि शामिल होने जा रहे हैं।
9:20 AM
भारी बारिश के कारण जम्मू संभाग के 10 जिलों में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
जम्मू संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एहतियातन 10 जिलों में आज सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, घर पर सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।
8:55 AM
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गुजरात के वंतारा प्रोजेक्ट को लेकर SIT जांच के आदेश
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वंतारा के मामलों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने SI के गठन का आदेश दिया. SIT का नेतृत्व SC के पूर्व जज जस्टिस जे चेलमेश्वर करेंगे. SIT वन्यजीव सुविधा के खिलाफ कथित अवैध वन्यजीव स्थानांतरण, हाथियों की अवैध कैद और अन्य आरोपों की जांच करेगी.
8:30 AM
गणेश चतुर्थी पर हल्की होगी बरसात, एमपी में कमजोर पड़ा एक सिस्टम
मध्यप्रदेश में बारिश का पैटर्न बदल गया है। एक सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश कम होगी। आज प्रदेश के कुछ जिलों में हैवी रेन अलर्ट है। गणेश चतुर्थी पर भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार, 26 अगस्त 2025 से बारिश का पैटर्न बदल गया है। क्योंकि मध्यप्रदेश में एक सिस्टम कमजोर पड़ गया है। ऐसे में भोपाल मेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
8:29 AM
छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते तक होगी बारिश, 27 अगस्त से तेज बरसात का अलर्ट
प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। अगले एक सप्ताह (Weather Forecast Chhattisgarh) तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अगस्त से राज्य में बारिश (Heavy Rain Alert) की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है।
8:02 AM
यूपी में सुस्त पड़ा मानसून, अगले चार-पांच दिन नहीं होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में बीते एक सप्ताह से सक्रिय मानसून (Monsoon in UP) ने प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश कराई। लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD UP Forecast) ने अनुमान जताया है कि मंगलवार 26 अगस्त से यूपी में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ेगी और अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेशभर में केवल हल्की-फुल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।