MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में बारिश का पैटर्न बदल गया है। एक सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश कम होगी। आज प्रदेश के कुछ जिलों में हैवी रेन अलर्ट है। गणेश चतुर्थी पर भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार, 26 अगस्त 2025 से बारिश का पैटर्न बदल गया है। क्योंकि मध्यप्रदेश में एक सिस्टम कमजोर पड़ गया है। ऐसे में भोपाल मेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज बरगी बांध के 5 गेट खोले जाएंगे, जिससे नर्मदा किनारे के 4 जिलों में अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।
अगले तीन दिन हल्की बारिश की संभावना
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले तीन दिन तक कुछ ही जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी।
कोटा पूरा होने में बचा डेढ़ इंच बारिश
प्रदेश में अभी तक औसतन 35.5 इंच यानी करीब 96% बारिश हो चुकी है। राज्य की औसत सालाना बारिश का कोटा 37 इंच है। ऐसे में कोटा पूरा होने में अब सिर्फ डेढ़ इंच बारिश कम रह गई है।
जानें चार दिन का मौसम
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Pension Rules 2025: मध्यप्रदेश में अगले माह तक तैयार हो जाएंगे UPS के नियम! विकल्प चुनने की आखिरी तारीख 30 सितंबर
Madhya Pradesh Unified Pension Scheme (UPS) Rules 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम यूपीएस को सितंबर तक लागू किया जा सकता है। जिसे विकल्प के रूप में चुनने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…