हाइलाइट्स
- यूपी में अगले 4-5 दिन हल्की बारिश ही होगी
- 31 अगस्त से दोबारा लौटेगा झमाझम मानसून
- बांदा में 114 मिमी, लखनऊ में 71 मिमी बारिश दर्ज
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में बीते एक सप्ताह से सक्रिय मानसून (Monsoon in UP) ने प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश कराई। लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD UP Forecast) ने अनुमान जताया है कि मंगलवार 26 अगस्त से यूपी में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ेगी और अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेशभर में केवल हल्की-फुल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।
प्रदेश में कब लौटेगी अच्छी बारिश?
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Lucknow Weather Update) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम (Weather System in Bay of Bengal) विकसित हो रहा है। इसके असर से 31 अगस्त के आसपास उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश (Heavy Rain in UP) लौटेगी। यानी इस हफ्ते बारिश में राहत के बाद अगस्त के आखिरी दिनों में फिर से झमाझम बारिश हो सकती है।
कहां हुई कितनी बारिश?
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। बांदा (Banda Rainfall) में सर्वाधिक 114.2 मिमी, फतेहपुर (Fatehpur Rainfall) में 101.6 मिमी, चित्रकूट (Chitrakoot Rainfall) में 90 मिमी और प्रयागराज (Prayagraj Rainfall) में 78.4 मिमी बारिश हुई। वहीं पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्र के लगभग 30 जिलों में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।
लखनऊ का मौसम: गिरा तापमान
राजधानी लखनऊ (Lucknow Monsoon Update) में सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। रात 8:30 बजे तक लखनऊ में 71.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश और बादलों की वजह से अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री गिरकर 29.3 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि न्यूनतम तापमान मामूली बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच केवल 3 डिग्री का अंतर रहा।
आगे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD UP Forecast) के मुताबिक, मंगलवार से यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert UP) की कोई संभावना नहीं है। अगले चार-पांच दिन केवल छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी होगी। किसानों और आम जनता को झमाझम बारिश के लिए अब 31 अगस्त तक इंतजार करना होगा।
UP Weather Update: यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रायबरेली में स्कूल बंद, जानें कब मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मानसून (Monsoon in UP) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के दक्षिणी और तराई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने 25 अगस्त 2025 को यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण रायबरेली में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें