हाइलाइट्स
-
27 अगस्त से तेज बारिश
-
कई जिलों में वज्रपात अलर्ट
-
किसानों को फसलों में राहत
CG ka Mausam: प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। अगले एक सप्ताह (Weather Forecast Chhattisgarh) तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अगस्त से राज्य में बारिश (Heavy Rain Alert) की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है।
ओडिशा-बंगाल की खाड़ी में बनेगा सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 48 घंटों (Low Pressure Area) में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बरसात हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग (Rainfall Data) में अनेक स्थानों पर तथा रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
- करपावंड: 6 सेमी
- कोटाडोल: 4 सेमी
- भानुप्रतापपुर: 4 सेमी
- औंधी: 4 सेमी
- साल्हेवारा: 3 सेमी
- कोंडागांव: 3 सेमी
- जशपुरनगर: 3 सेमी
- नारायणपुर: 3 सेमी
प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस (Bilaspur) और न्यूनतम 20.4 डिग्री सेल्सियस (Durg) रिकॉर्ड किया गया।
सिनॉप्टिक सिस्टम: क्यों हो रही है बरसात
- ओडिशा-बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 से 5.8 किमी ऊंचाई तक एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation over Bay of Bengal) सक्रिय है।
- हरियाणा से उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका (Trough Line) बनी हुई है।
- मानसून द्रोणिका भी सक्रिय है जो बीकानेर से प्रयागराज और दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक फैली है।
कल का पूर्वानुमान: भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 26 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Rain Prediction) होगी। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) के साथ मेघगर्जन और वज्रपात (Lightning Alert) की संभावना भी है।
दो दिन बाद और बढ़ेगी बारिश
27 अगस्त के बाद छत्तीसगढ़ में मॉनसून की गतिविधियां और तेज होंगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार अच्छी बरसात होगी। इससे किसानों की खरीफ फसल (Kharif Crops) को फायदा मिलेगा और जलाशयों में भी पानी भरने की स्थिति बनेगी।
रायपुर का लोकल वेदर अपडेट
राजधानी रायपुर में 26 अगस्त को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और बीच-बीच में बारिश या गरज-चमक (Rain with Thunderstorm in Raipur) के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
किन जिलों में मिलेगी बारिश?
- मध्यम वर्षा और तेज हवाएं (30-40 kmph): सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, कोरिया।
- हल्की वर्षा की संभावना: सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कांकेर, रायगढ़, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, बलरामपुर और सरगुजा।
ये भी पढ़ें: Chaitanya Baghel HC: हाइकोर्ट से चैतन्य बघेल को बड़ा झटका, EOW FIR मामले में याचिका खारिज, नई अर्जी लगाने के निर्देश
बारिश से बढ़ेगी हरियाली, लेकिन अलर्ट जरूरी
लगातार हो रही वर्षा से जहां किसानों और आम जनता को राहत मिल रही है, वहीं अचानक तेज बारिश और वज्रपात (Lightning Strike Alert) की संभावना को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। खुले स्थानों पर मोबाइल फोन का उपयोग न करें और पेड़ के नीचे न खड़े हों।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।