हाइलाइट्स
- भोपाल BJP सांसद आलोक शर्मा के बयान पर मचा बवाल।
- कार्यक्रम में आलोक शर्मा बोले- भोपाल मुसलमानों का नहीं।
- PCC चीफ जीतू पटवारी ने इसे संविधान विरोधी बयान बताया।
Bhopal BJP Sansad Alok Sharma Muslim statement controversy: भोपाल से बीजेपी सांसद आलोक शर्मा (Bhopal BJP MP Alok Sharma) के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर सियासी घमासान मच गया है। उन्होंने कहा कि ‘ये भोपाल मुसलमानों का नहीं, सम्राट अशोक, राजा भोज, और रानी कमलापति का है।’ अब इस बयान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने इसे संविधान विरोधी मानसिकता बताया है। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने सांसद शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए नवाबी इतिहास को खारिज किया है। इस विवादित बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है।
खबर अपडेट हो रही है।