रविवार को राहुल गांधी ने एआईसीसी हेडक्वार्टर में मध्यप्रदेश के चुने हुए जिलाध्यक्षों को संबोधित किया.. बैठक में 71 जिलाध्यक्षों से बातचीत में राहुल ने साफ कहा कि, जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, वो आगे बढ़ेगा… कोई कितना ही बड़ा नेता क्यों ना हो, उसे जिलाध्यक्ष की बात माननी ही पड़ेगी… पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को कांग्रेस की असली ताकत बताया। उन्होंने साफ कहा कि, आने वाले 2028 में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के चयन में जिलाध्यक्षों की भूमिका अहम होगी। राहुल ने आगे कहा कि- कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में तय हुआ था कि जो व्यक्ति कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाला हो उसे चुना जाएगा। चाहे उसने जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन न किया हो या नहीं। हमारे पर्यवेक्षकों की राय पर ऐसे अध्यक्ष चुने गए हैं जो जिले में ताकतवर हैं। इसके अलावा नए जिला अध्यक्षों को आलाकमान की ओर से बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई है। पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों को वोटर लिस्ट की जांच करने का टारगेट सौंपा है। जिलाध्यक्ष अपने-अपने इलाके के मतदाता सूची का पुननिरीक्षण करेंगे। 31 अगस्त को तलाम में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम’ होगा, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।