MP Former Home Minister Bhupendra Singh Warning Letter Viral: मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक पत्र इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।
पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस पत्र के जरिए अपने कुटुम्बी को उनके नाम का दुरुपयोग करने और मीडिया को बिना अनुमति प्रचार करने पर पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। उन्होंने पत्र में यह भी ऐलान किया है कि कारोबार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटियों के अलावा कोई ओर पार्टनर नहीं है। यह पत्र उनके वकील केवीएस ठाकुर की ओर से जारी किया गया है।
पढ़ें वायरल लेटर
यह खबर भी पढ़ें: QR Code Complaint: QR कोड स्कैन करते ही रियल टाइम पुलिस लेगी एक्शन, गणेश पांडालों में लगेंगे पोस्टर, जानें पूरी प्रोसेस
पूर्व गृह मंत्री की आम सूचना
पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वकील केवीएस ठाकुर के जरिए जारी आम सूचना में स्पष्ट किया है कि मैं सागर जिले के ग्राम बामोरा निवासी भूपेंद्र सिंह, पिता स्व. दीवान अमोल सिंह हूं। परिवार में मैं भूपेंद्र सिंह, पत्नी सरोज सिंह, बेटी उपमा सिंह, काजल सिंह, अनुप्रिया सिंह, बेटा अविराज सिंह हैं। बड़ी बेटी अमृता सिंह विवाहीत हैं। इनके अलावा उनके परिवार में कोई अन्य सदस्य नहीं है। उनके व्यवसाय और खेती कारोबार में इन सदस्यों के अतिरिक्त कोई और हिस्सेदार या पार्टनर नहीं है।
संपत्ति का हो चुका बटवारा
भूपेंद्र सिंह और उनके भाइयों के बीच पैतृक संपत्ति का कानूनी बटवारा पहले ही हो चुका है। सभी भाई और उनके बेटे (भतीजे) अपनी-अपनी संपत्ति के पूर्ण मालिक हैं और उनका अपना व्यवसाय और कृषि कार्य भी अलग-अलग है। यदि परिवार का कोई भी सदस्य या कुटुम्बी अपने व्यवसाय के लिए भूपेंद्र सिंह के नाम का दुरुपयोग करता है, या किसी गैरकानूनी गतिविधि में उनका नाम इस्तेमाल करता है, तो यह उनकी इच्छा के विरुद्ध माना जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: PM Fasal Bima Yojana: MP में फसल बीमा की ये आखिरी तारीख, जल्द जमा कराएं प्रीमियम, जानें पूरी प्रोसेस
गलत प्रचार पर चेतावनी
उन्होंने आगे स्पष्ट किया है कि यदि कोई तीसरा पक्ष ऐसे कृत्यों के लिए भूपेंद्र सिंह पर कोई आरोप लगाता है, और कोई भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इसका गलत प्रचार या प्रसार करता है, तो इसे उनके व्यावसायिक और राजनीतिक हितों के खिलाफ माना जाएगा। ऐसी स्थिति में, भूपेंद्र सिंह दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
चार साल से कम हुआ दबदबा
पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर के खुरई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। शिवराज सरकार में भूपेंद्र सिह दो बार मंत्री पद पर रह चुके हैं। सागर जिले में इनका अच्छा दबदबा रहा है। वर्ष 2021 से मंत्री बनते ही गोविंद सिंह राजपूत का वर्चस्व बढ़ गया। हालांकि, अभी भी वह अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभुत्व रखते हैं।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Ladli Bahna: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को हर माह मिलेंगे ₹5000, Industries में काम करने पर दी जाएगी एक्सट्रा सहायता
MP Ladli Bahna: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को अब हर महीने सरकार की ओर से 5 हजार रुपए की एक्स्ट्रा मदद की जाएगी। यह लाभ industries में काम करने वाली बहनों को दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…