MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में पूर्वी एरिया में तीन सिस्टम एक्टिव है। ऐसे में प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इंदौर, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर संभाग से मानसून का रूख बदल नजर आ रहा है।
सोमवार, 25 अगस्त 2025 को मध्यप्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना हैं। जिसमें उज्जैन, सागर, जबलपुर, और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले शामिल हैं। मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। इंदौर और भोपाल सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
यहां भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसलिए हो रही प्रदेश में बारिश
मध्यप्रदेश में इस वक्त प्रदेश के ऊपरी हिस्से से मानसूनी ट्रफ गुजर रही है। जबकि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक लो प्रेशर एरिया की वजह से अलग—अलग क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है।
तीन दिन का मौसम
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
PM Fasal Bima Yojana: MP में फसल बीमा की ये आखिरी तारीख, जल्द जमा कराएं प्रीमियम, जानें पूरी प्रोसेस
PM Fasal Bima Yojana: मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों के बीमा की आखिरी तारीख करीब आ गई है। डिफाल्टर और अन्य किसान छह दिन में फसल का बीमा करा सकते हैं। इस बीच प्रीमियम भी जमा कराना होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…