PM Fasal Bima Yojana: मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों के बीमा की आखिरी तारीख करीब आ गई है। डिफाल्टर और अन्य किसान छह दिन में फसल का बीमा करा सकते हैं। इस बीच प्रीमियम भी जमा कराना होगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुरहानपुर जिले की सोयाबीन, कपास, मक्का और अरहर समेत अन्य फसलों को बीमा किया जा सकता हैं। जिसमें सभी डिफॉल्टर समेत अन्य किसान प्रीमियम जमा कर बीमा का लाभ ले सकते हैं। उप संचालक मनोहर सिंह देवके ने बताया- प्रीमियम जमा करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है।
किन फसलों का होगा बीमा ?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मध्यप्रदेश की 11 तरह की फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसमें धान (सिंचित और असिंचित), सोयाबीन, मक्का, बाजरा, अरहर/तुअर, ज्वार, मूंगफली, तिल, कपास, मूंग और उड़द जैसी फसलें शामिल हैं।
फसलवार ये जमा कराएं प्रीमियम
- सोयाबीन: ₹355
- मक्का: ₹385
- कपास: ₹1,105
- अरहर (तुवर): ₹295
फसल बीमा की क्या है खास बातें ?
- सभी किसानों का बीमा कवरेज भारत सरकार के पोर्टल pmfby.gov.in के माध्यम से स्वीकृत होगा।
- प्रीमियम का भुगतान केवल Pay-Gov के माध्यम से किया जाएगा।
- बीमा के लिए आधार नंबर अनिवार्य है।
- किसानों को बीमा राशि का केवल 2% प्रीमियम देना होगा।
पंजीयन में कौनसे जरूरी दस्तावेज ?
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की कॉपी
- भूमि संबंधी दस्तावेज़ (खतौनी)
- कैसे कर सकते हैं फसलों का बीमा ?
- जिस बैंक में आपका खाता है, उसकी शाखा या सहकारी समिति से संपर्क करें।
- अपने नज़दीकी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) पर जाएँ।
- pmfby.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें।
- क्रॉप इंश्योरेंस ऐप का उपयोग करें।
- एआईसी के प्रतिनिधि या कार्यालय से संपर्क करें।
जानकारी के लिए कहां करें संपर्क ?
व्हॉट्सऐप: 7065514447 पर पीएमएफबीवाई चैटबॉट से जुड़ें।
हेल्पलाइन: 14447 पर कॉल करें।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
QR Code Complaint: QR कोड स्कैन करते ही रियल टाइम पुलिस लेगी एक्शन, गणेश पांडालों में लगेंगे पोस्टर, जानें पूरी प्रोसेस
QR Code Complaint Burhanpur Police: बुरहानपुर पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर एक स्मार्ट कदम उठाया है। गणेश उत्सव पर सार्वजनिक स्थानों पर QR कोड के पोस्टर लगाए जाएंगे। जिसे स्कैन कर हर व्यक्ति तुरंत पुलिस की मदद ले सकेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…