हाइलाइट्स
- एमपी में SAF के पास होगी मेट्रो सुरक्षा की कमान।
- SAF जवान करेंगे मेट्रो स्टेशनों और यात्रियों की सुरक्षा।
- इंदौर के बाद भोपाल में भी SAF की तैनाती तय।
Madhya Pradesh Metro Security SAF Police: मध्य प्रदेश में मेट्रो सेवा के विस्तार के साथ ही सरकार अब इसकी सुरक्षा को लेकर भी बड़ा बदलाव करने जा रही है। निजी सुरक्षा एजेंसियों के बजाय अब एमपी पुलिस का विशेष सशस्त्र बल ( Special Arms Force) मेट्रो स्टेशनों और यात्रियों की सुरक्षा की कमान संभालेगी। SAF जवानों को यात्रियों और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा दिया जाएगा। ये जवान आधुनिक हथियार से लैस रहेंगे। इंदौर के बाद भोपाल में भी विशेष बल की तैनाती तय की जाएगी। इंदौर SAF के IG ने इस संबंध में अधिकारियों और जवानों की जानकारी मांगी है।
MP में SAF के पास होगी मेट्रो की कमान, इंदौर एसएएफ आईजी ने पत्र लिखकर मंगाई जानकारी#MPMetro #IndoreMetro #BhopalMetro #SAF #MetroSecurity #BreakingNews pic.twitter.com/oY5WLhgf8H
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 24, 2025
मेट्रो सुरक्षा के लिए SAF का होगा गठन
मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि मेट्रो प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा अब किसी निजी सुरक्षा कंपनी को न देकर, मध्यप्रदेश पुलिस की SAF यूनिट को दी जाएगी। इंदौर मेट्रो के बाद भोपाल मेट्रो में भी SAF के जवान तैनात होंगे। भोपाल में मेट्रो स्टेशनों की निगरानी, यात्रियों की सुरक्षा और संवेदनशील इलाकों में तैनाती की जिम्मेदारी SAF को दी जाएगी।
इंदौर SAF IG ने मंगाई जानकारी
इंदौर SAF IG द्वारा जारी किए गए पत्र में सभी वाहिनियों से इंस्पेक्टर से लेकर आरक्षक तक 40 से 45 साल आयु वर्ग के जवानों की जानकारी मांगी गई है। इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों से आवेदन लेकर एक सप्ताह के भीतर सूची भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें… MP Tiger Corridor: मध्यप्रदेश में बनेगा 4 टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला कॉरिडोर और ग्रीनफील्ड हाइवे
इंदौर के बाद अब भोपाल में भी SAF तैनात
इंदौर मेट्रो में SAF की कंपनी के गठन के बाद अब भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में भी SAF जवानों की तैनाती तय कर दी गई है। इसके लिए भी समान प्रक्रिया के तहत आवेदन और चयन किया जाएगा।
पीएम मोदी कर चुके हैं उद्घाटन
पत्र में उल्लेख है कि 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6.3 किमी लंबे ‘सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर’ का वर्चुअल उद्घाटन किया जा चुका है। इंदौर मेट्रो के पहले चरण का कार्य प्रगति पर है, और इसी के चलते मेट्रो सुरक्षा को लेकर SAF यूनिट का गठन किया जा रहा है।