गणेश चतुर्थी पर बप्पा को सबसे प्रिय भोग मोदक जरूर चढ़ाया जाता है। इस बार आप भी अपने घर पर 5 अलग-अलग फ्लेवर वाले स्वादिष्ट मोदक बना सकते हैं।
ट्रेडिशनल मोदकचावल का आटा, नारियल और गुड़ से बने पारंपरिक मोदक गणेश जी का सबसे पसंदीदा प्रसाद है। यह स्टीम करके तैयार किया जाता है।
मावा मोदकभुने हुए मावा, इलायची, केसर और ड्राई फ्रूट्स से तैयार मावा मोदक न सिर्फ स्वादिष्ट बल्कि बेहद रिच फ्लेवर वाला होता है।
चॉकलेट मोदक डार्क चॉकलेट, बिस्किट और बटर से बना चॉकलेट मोदक बच्चों और बड़ों दोनों का फेवरेट है। ठंडा करके सेट करने के बाद यह एकदम परफेक्ट डेजर्ट बन जाता है।
शुगर फ्री मोदक स्वास्थ्य का ध्यान रखने वालों के लिए शुगर फ्री मोदक परफेक्ट है। खजूर, तिल और ड्राई फ्रूट्स से बना यह मोदक हेल्दी होने के साथ-साथ स्वाद में भी बेहतरीन है।
पान फ्लेवर मोदक खोया, गुलकंद और पान पेस्ट से बना यह अनोखा मोदक हर किसी को खास फ्लेवर का अनुभव देगा। ऊपर से पिस्ता गार्निश इसे और आकर्षक बनाता है।