- शिवपुरी में रिटायर्ड डीएसपी के साथ अमानवीय व्यवहार।
- पत्नी और बेटों ने की मारपीट, ATM और मोबाइल छीनकर भागे।
- भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव का मामला, वीडियो वायरल।
Shivpuri Retired DSP assault Money Dispute case Video Viral: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से रिटायर्ड पुलिस अधिकारी से मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 62 वर्षीय रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटों ने मिलकर मारपीट की। यहां पारिवारिक विवाद और रिटायरमेंट के पैसों के विवाद में पहले तो उन्हें पीटा गया, फिर पैर रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटा गया। इस दौरान एक बेटा उनके सीने पर बैठ गया और दूसरा पैर पकड़कर घसीटने लगा। पड़ोसियों ने विरोध किया तो परिजन रिटायर्ड डीएसपी का मोबाइल और एटीएम कार्ड छीनकर वहां से फरार हो गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं। फिलहाल मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है।
रिटायरमेंट के पैसों को लेकर विवाद
रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला यह मामला शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव से सामने आया है। यहां सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को रिटायरमेंट में मिले लाखों रुपयों के लिए उनका परिवार दुश्मन बन गया। घर के बाहर पत्नी और बेटों ने रिटायर्ड डीएसपी के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। इन लोगों ने न सिर्फ पीटा, बल्कि उनके पैर रस्सी से बांधकर उन्हें बेहरमी घसीटा। इसके बाद पत्नी एटीएम और मोबाइल छिन लिया। जब पड़ोसियों ने विरोध किया तो घरवाले बहस करने लगे। रिटायर्ड डीएसपी का एटीएम कार्ड और मोबाइल छीनकर भाग निकले।
कैमरे में कैद हुई पत्नी और बेटों की करतूत
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रिटायर्ड डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव के साथ हुई मारपीट की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पत्नी और दोनों बेटे मिलकर उन्हें पकड़कर ज़मीन पर दबोचे हुए हैं। एक बेटा प्रतिपाल सिंह के सीने पर बैठा है, दूसरा उनके पैरों को खींच रहा है।
इस दौरान शोर सुनकर एक पड़ोसी उन्हें छुड़ाने की कोशिश करता है और परिजनों से प्रतिपाल को छोड़ने की गुहार लगाता है। हालांकि, पड़ोसी की बात सुनकर पत्नी उल्टे उससे बहस करने लगती है। इसके बाद वह दोबारा लौटकर रस्सी हाथ में पकड़ती है और प्रतिपाल को जबरन चलने के लिए कहती है।
कुछ ही देर बाद वीडियो में दिखता है कि महिला डीएसपी का एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन उठाकर बेटों के साथ वहां से चली जाती है। परिजनों के चले जाने के बाद प्रतिपाल धीरे-धीरे उठने की कोशिश करते हैं, तभी पड़ोसी आगे आकर उनकी मदद करता है और उन्हें सहारा देता है। यह घटना 20 अगस्त 2025 की बताई जा रही है।