हाइलाइट्स
-
रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार।
-
सिंडिकेट अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पंजाब और दिल्ली से जुड़ा।
-
पुलिस की नजर अब सफेदपोश और करोड़ों के ट्रांजैक्शन पर।
Raipur Drugs Case 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Drugs Case 2025) में पुलिस की ड्रग्स के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने शनिवार शाम 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम हर्ष, मोनू और दीप बताए जा रहे हैं। इनसे Drugs Consignment (MDMA, Heroin, Ganja) और एक गाड़ी बरामद की गई है।
अफगानिस्तान-पंजाब से लेकर दिल्ली तक फैला नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी International Drugs Syndicate (Afghanistan, Pakistan, Punjab, Delhi) से जुड़े हैं। इनका नेटवर्क रायपुर समेत छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों तक फैला है। अब तक 2025 में पुलिस 550 से ज्यादा ड्रग्स आरोपियों को पकड़ चुकी है।
क्लब और पार्टियों में होती है सप्लाई
पुलिस की जांच में सामने आया है कि Hotels, Pubs और Farmhouses (Raipur Night Parties) में प्राइवेट पार्टियों के दौरान कोडवर्ड्स का इस्तेमाल कर ड्रग्स बेचे जाते हैं। जैसे MDMA को “केक”, गांजा को “पचासा”, कफ सिरप को “रेड लाइन” कहा जाता है। इससे एजेंसियों को गुमराह किया जाता था।
मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) बना बड़ा खतरा
पुलिस ने चेतावनी दी है कि Methamphetamine Drug (Crystal Meth, Ice) बेहद खतरनाक और लत लगाने वाला नशा है। इसके सेवन से मानसिक बीमारियां, हिंसक प्रवृत्ति और आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आती हैं। रायपुर में इसके सेवन का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।
कैसे चलता था ड्रग्स सिंडिकेट?
- पाकिस्तान से ड्रग्स पंजाब पहुंचता था।
- रिसीवर था लवजीत सिंह उर्फ बंटी।
- Virtual Numbers, Net Calling, WhatsApp-Telegram (Dark Web Communication) का इस्तेमाल कर डील होती थी।
- Mule Accounts, Cryptocurrency (Money Laundering System) से करोड़ों का ट्रांजैक्शन होता था।
- रायपुर के कमल विहार सेक्टर-4 स्थित फ्लैट को Supply Hub (Logistics Point) बनाया गया था।
पुलिस की नजर सफेदपोशों पर
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन के डिजिटल सबूत मिले हैं। इस सिंडिकेट में रायपुर और आसपास के कई White Collar People (Politicians, Businessmen, Influencers) के शामिल होने की आशंका है। जल्द ही पुलिस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।