Bhopal Drugs Case Update: भोपाल में ड्रग्स तस्करी और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की अवैध कब्जे कम नहीं है। जांच में सामने आया है कि कोकता बायपास एरिया में बेशकीमती 99 एकड़ जमीन पर भी उनका कब्जा है। जिसका पशुपालन विभाग सीमांकन कराएगा। विभाग ने 20 लोगों के नाम नोटिस जारी किया है।
कोकता बायपास पर पशुपालन विभाग की जमीन है। जिस पर कई लोगों के अवैध कब्जे निकले। विभाग ने प्रारंभिक जांच में 20 लोगों का कब्जा मिला है। जिसमें मछली परिवार का बड़ा कब्जा सामने आया है। जिसके सीमांकन के लिए विभाग ने एप्लीकेशन दी है। सोमवार को टीम के साथ विभाग सीमांकन शुरू करेगा। अतिक्रमित जमीन की सरकारी कीमत 50 लाख रुपए प्रति एकड़ है, लेकिन इसका बाजार मूल्य 2 करोड़ा रुपए प्रति एकड़ बताया जा रहा है।
जानें मछली फैमिली का कितना कब्जा ?
कोकता बायपास पर मछली परिवार के सदस्यों नाम 26 एकड़ जमीन दर्ज है।
इसमें से 12 एकड़ पर कोर्टयार्ड प्राइम नामक कॉलोनी में 250 प्लॉट काटे गए हैं।
14 एकड़ देवेंद्र लोधी के लोधी बिल्डर्स को बेचकर कोर्टयार्ड कस्तूरी कॉलोनी बनाई गई है।
दोनों कॉलोनियां टीएंडसीपी से स्वीकृत हैं।
अनंतपुरा में और भी घरों का होगा सर्वे
अनंतपुरा में मछली परिवार की ध्वस्त कोठी के आसपास की जमीनों का दान पत्र से सौदा पत्र या दान पत्र पर बेची गई है। ऐसे करीब 50 से अधिक घरों का सर्वे किया जाएगा। इसमें आने वाली सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
विभाग से इन्हें मिला नोटिस
- शफीक अहमद
- शाहवर अहमद
- शारिक अहमद
- तारिक अहमद
- सोहेल अहमद
- शावेज अहमद
- लोधी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के देवेंद्र लोधी
- अवधि रियल एस्टेट बिल्डर्स पार्टनर पाटनी
- निरांक जैन
- सुधीर शर्मा
- ऊषा सिन्हा
- शार्मिला ठाकरे
- मीनू जैन
- अमित जैन
- अनुज साहू
- अंजलि जैन
- चतर सिंह
- धनसिंह
- पवन कुमार
- लाल सिंह
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Jabalpur News:ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर को भेजा जेल, बाघ की खाल रखने और आय से अधिक प्रॉपर्टी के मामले में था फरार
Jabalpur Deputy Commissioner Arrested: मध्यप्रदेश के जबलपुर में आदित जाति विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे को जेल भेज दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर पर घर में बाघ की खाल रखने और आय से अधिक प्रॉपर्टी का मामला था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…