Sukma Jawan Suicide: सुकमा जिले (Sukma District) के मिनपा कैंप (Minpa Camp) से शनिवार सुबह दर्दनाक खबर आई। यहां सीआरपीएफ 2वीं बटालियन (CRPF 2nd Battalion) के जवान शशि भूषण कुमार (Shashi Bhushan Kumar) ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: CG Patwari Strike: राजस्व मंत्री से चर्चा के बाद पटवारियों ने स्थगित किया आंदोलन, अब हर महीने मिलेगा 1100 रुपए भत्ता
छुट्टी से लौटने के बाद की ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक, शशि भूषण हाल ही में छुट्टी काटकर अपने घर से लौटे थे। ड्यूटी ज्वाइन करने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने यह कदम उठा लिया। साथी जवानों ने तुरंत इस घटना की सूचना सीनियर अफसरों को दी। जवान की आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है।
एक महीने में तीसरी घटना
गौरतलब है कि बीते एक महीने में यह CRPF जवानों की आत्महत्या का तीसरा मामला है।
- 30 जुलाई 2025 को नक्सलगढ़ (Naxalgarh) में CRPF 22वीं बटालियन (CRPF 22nd Battalion) के जवान पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने खुद को इंसास राइफल से गोली मारकर जान दी थी। वह बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले का रहने वाला था।
- 13 जुलाई 2025 को रायपुर (Raipur) स्थित CRPF 65वीं बटालियन (CRPF 65th Battalion) के जवान मुरली (Murli) ने आत्महत्या की थी। बताया गया कि वह बढ़ते कर्ज और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण तनाव में था।
लगातार घटनाओं से चिंता बढ़ी
लगातार हो रही आत्महत्याओं ने सुरक्षा बलों (Security Forces) और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि जवानों के सामने मानसिक दबाव (Mental Stress) और निजी परेशानियां बड़ी वजह हो सकती हैं। इन घटनाओं ने जवानों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
परिवार और साथियों में शोक
शशि भूषण की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार और कैंप में मौजूद साथियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। जवानों ने कहा कि वह शांत स्वभाव के थे और छुट्टी से लौटने के बाद सामान्य दिख रहे थे। अचानक उठाए गए इस कदम से सभी हैरान हैं।
यह भी पढ़ें: रायपुर में तोमर बंधुओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: वीरेंद्र और रोहित की 3 हजार स्क्वायर फीट संपत्ति कुर्क, पढ़ें पूरी खबर