हाइलाइट्स
- कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पार्टी में असंतोष।
- रायसेन के 280 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जॉइन की बीजेपी।
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सदस्यता दिलाई।
MP Raisen Congress Workers Join BJP: मध्यप्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। इस्तीफों, पीसीसी चीफ का पुतला दहन और आक्रोश के बीच अब कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। रायसेन जिले में कांग्रेस के सैंकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बीजेपी का दाम थाम लिया है। चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं के इस फैसले ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। यह घटना कांग्रेस में लगातार बढ़ रही अंदरूनी कलह और नेतृत्व संकट को दर्शाती है।
रायसेन में कांग्रेस को बड़ा झटका
रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश उपाध्याय सहित 280 से अधिक नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इन लोगों में 2 सेवानिवृत्त एडिशनल एसपी भी शामिल हैं, जो अब बीजेपी की नीतियों और नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं।
हेमंत खंडेलवाल ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
शनिवार को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी जॉइन कराने में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की अहम भूमिका रही, जिनके प्रयासों से इन लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
ये खबर भी पढ़ें… MP Congress App: एमपी में कांग्रेस का अनोखा कदम, अब ऐप के जरिए होगी जिलाध्यक्षों के कामकाज की निगरानी
खंडेलवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं का वास्तविक मूल्यांकन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जमीनी कार्यकर्ताओं की पूरी तरह अनदेखी कर दी है, यही वजह है कि आज कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है और बीजेपी का परचम हर स्तर पर लहराता जा रहा है।
खंडेलवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 सालों के शासनकाल में कभी भी गरीबों के लिए पक्के मकान, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता नहीं दी। वहीं, बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीब परिवारों को घर मुहैया कराए हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज जनता का विश्वास बीजेपी पर लगातार बढ़ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें… MP BJP Appointments: बीजेपी में नियुक्तियों का प्लान तय, अब तय होंगे निगम-मंडल और एल्डरमैन के नाम, जल्द होगी घोषणा
पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित हुए नेता
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले राजेश उपाध्याय ने कहा कि वे और उनके साथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी की सदस्यता ली है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है।