Haritalika Teej 2025 Kab Hai Date Muhurat Jyotish Upay Chandra Darshan Niyam: हिन्दू पंचांग के अनुसार इस बार हरतालिका तीज का व्रत 26 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा।
इसके बाद चौथ तिथि सूर्योदय में आएगी। यानी उदया तिथि में गणेश चतुर्थी रहेगी। हिन्दू धर्म में चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय देखना क्यों अशुभ माना जाता है, इसके पीछे क्या कारण है चलिए जानते हैं।
हरितालिका तीज कब है, डेट मुहूर्त
(Haritalika Teej 2025 Date Muhurat)
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार इस बार हरितालिका तीज का व्रत 26 अगस्त को रखा जाएगा। तीज तिथि 25 अगस्त की दोपहर 12:34 मिनट से शुरू हो जाएगी। जो 26 अगस्त की अल सुबह 1:26 मिनट तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी।
तीज और चौथ एक साथ है, रात में नहीं देखना चाहिए चांद
धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान कृष्ण ने चतुर्थी तिथि का चांद देखा था, जिसके बाद उन्हें मणि दोष लग गया था। ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि चतुर्थी तिथि में चंद्रोदया हो तो इसके दर्शन नहीं करना चाहिए।
श्रीकृष्ण को क्या दोष लगा था
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए। यदि कोई ऐसा करता है तो उस व्यक्ति पर झूठे आरोप लगने का दोष (मिथ्या दोष) लगता है।
कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण ने चंद्रोदय में चंद्र दर्शन किए थे जिसके बाद उन पर स्यमन्तक मणि चोरी का आरोप लगा था। ऐसी मान्यता चंद्र देव द्वारा भगवान गणेश का उपहास करने और गणेश जी द्वारा उन्हें दिए गए श्राप से जुड़ी बताई जाती है।
जिसके कारण चतुर्थी तिथि को चंद्रमा देखने से झूठे कलंक का भागी बनना पड़ता है।
गणेश जी को कौन सा श्राप लगा था
एक और पौराणिक कथा (Pauranik Kathayen) की मान्यता अनुसार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2025 ) के दिन जब गणेश जी मोदक लेकर अपने वाहन मूषक पर सवार होकर लौट रहे थे, उसी समय वे चंद्रमा हँसने भी लगे थे।
अपने सौंदर्य पर घमंड करने वाले चंद्र देव को देखकर गणेश जी क्रोधित हुए और उन्हें श्राप दिया कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन जो भी उन्हें देखेगा, वह मिथ्या दोष से अभिशापित हो जाएगा और उस पर चोरी का झूठा आरोप लगेगा।
यह भी पढ़ें: Shani Amavasya 2025 Pitru Dosh: आज जरूर करें ये उपाय, मिलेगी हर काम में सफलता, जानें राशिवार उपाय