MP Heavy Rain Alert ujjain Gwalior-Chambal: मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के चलते मध्यप्रदेश में शनिवार से अगले 3 दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। 23 अगस्त को उज्जैन और ग्वालियर- चंबल के अधिकतर जिलों समेत 13 जिलों में बारिश का अलर्ट है। भोपाल में शनिवार को सुबह से बादल छाए हैं, रुक-रुक कर बौछारें पड़ रही हैं।
नीमच- मंदसौर में अति भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार प्रदेश के ऊपर से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है। वहीं, उत्तरी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इस वजह से शुक्रवार, 22 अगस्त को कई जिलों में बारिश हुई।
इन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
नीमच और श्योपुर में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक बारिश।
यहां भारी बारिश का यलो अलर्ट
शिवपुरी, मुरैना, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी पड़ने की संभावना है।
MP के 25 जिले में बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच बरसात हुई। मंडला में करीब 1 इंच बारिश हुई। पचमढ़ी में पौन इंच, नरसिंहपुर और श्योपुर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। इसी तरह भोपाल, मऊगंज, मंदसौर, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम, श्योपुर, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, रतलाम, बैतूल, दतिया, गुना, इंदौर, पचमढ़ी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, टीकमगढ़, उमरिया, सिवनी में भी तेज बारिश हुई।
श्योपुर में सीप नदी उफान पर
नर्मदापुरम में तवा डैम का एक गेट 3 फीट तक खोलकर पानी निकाला गया है। श्योपुर में सीप नदी के उफान पर आने से निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं बोदल की पुलिया बहने से सवाई माधोपुर रोड बंद हो गया। श्योपुर के कराहल में तेज बारिश से दो युवक नाले में बह गए। एक को ग्रामीणों ने बचा लिया जबकि दूसरे की तलाश SDERF कर रही है।
MP Mining Conclave 2025: कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 आज, सीएम ने कहा- निवेशकों को कराएंगे खनिज संपदा-नीतियों से अवगत
MP Mining Conclave 2025 katni: मध्यप्रदेश के कटनी में शनिवार, 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव में देशभर के बड़े उद्योगपति और निवेशक शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रदेश की खनिज संपदा और निवेश नीतियों से निवेशकों को अवगत कराना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…