मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब विरोध को नया रंग दे रही है… कभी भैंस के आगे बीन, तो कभी कुंभकरण की वेशभूषा में… कांग्रेस अपने हर प्रदर्शन को एक पॉलिटिकल इवेंट बना रही है… 2028 की तैयारी में पार्टी जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनोखे और हटके तरीके अपनाए हुए है… सवाल ये है क्या ये सियासत पर असर डालेगी, या सिर्फ सुर्खियों तक सिमट जाएगी? इसी पर करेंगे चर्चा…पहले देखिए ये रिपोर्ट…