कभी देश की सबसे बड़ी आंतरिक सुरक्षा चुनौती माना जाने वाला नक्सलवाद अब कमजोर पड़ दे रहा है…बस्तर और छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में नक्सल प्रभाव वाले जिले घटकर महज 18 बचें हैं…लेकिन सवाल ये है कि क्या नक्सलवाद पर हो रही राजनीति जमीनी लड़ाई में फोर्स के मनोबल पर असर डालती है…इसी पर करेंगे चर्चा…लेकिन उससे पहले देकिए हमारी ये रिपोर्ट..