स्लॉथ भालू दुनिया के सबसे आक्रामक जानवरों में गिने जाते हैं

बाघ को देखकर ज्यादातर जानवर डर जाते हैं, लेकिन एक ऐसा भालू है जिसके सामने टाइगर भी पीछे हट जाते हैं

महाराष्ट्र के टाडोबा नेशनल पार्क में बाघ और एक मादा स्‍लॉथ के बीच करीब 45 मिनट तक भीषण लड़ाई हुई

स्‍लॉथ भालू का आहार फल, दीमक और चीटियां होते हैं. यह स्तनधारियों का शिकार नहीं करते

एक इंटरनेशनल रिसर्च के अनुसार 1950 से 2019 के बीच इंसानों पर सबसे ज्यादा हमले इन्हीं भालूओं ने किए हैं। 

हालांकि बाघ और शेर के हमले ज्यादा घातक साबित होते हैं लेकिन संख्या के हिसाब से स्लॉथ भालू सबसे आगे हैं। 

इंसानों के लिए यह भालू खतरनाक है लेकिन खुद उनकी आबादी भी तेजी से बढ़ रही है।