पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में 14वां मंत्री बनाए जाने को असंवैधानिक बताया है. भूपेश बघेल ने 14वें मंत्री के मुद्दे पर डिप्टी सीएम अरुण साव पर पलटवार किया. भूपेश बघेल ने 2018 के हाईकोर्ट के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकसभा से भी प्रदेश में 13 मंत्री का पद पारित है तो 14 मंत्री कैसे बना लिए. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए लोगों को मंत्री बनाए जाने के संबंध में उनका कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता दरी उठाने और झंडा लगाने का काम करते हैं दूसरे दल से आए लोगों को वहां पद दिया जाता है.