हाइलाइट्स
-
सरगुजा-बिलासपुर में भारी बारिश अलर्ट
-
रायपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें
-
किसानों को होगी खेती में राहत
CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon 2025) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 3 दिनों (Next 3 Days Weather Forecast) तक सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मेघगर्जन (Thunderstorm Alert) के साथ वज्रपात (Lightning Strike Alert) और मध्यम से भारी वर्षा (Heavy Rainfall) होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे: कई जिलों में झमाझम
पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दुर्ग में 32.5°C और न्यूनतम तापमान भी दुर्ग में 20°C रहा।
वर्षा के मुख्य आंकड़े (Rainfall Data):
- छुरा 5 सेमी,
- कुकरेल 3 सेमी,
- डौंडी 3 सेमी,
- सोनहत 2 सेमी,
- भानुप्रतापपुर 2 सेमी,
- धमतरी 2 सेमी,
- रायपुर शहर 2 सेमी।
सिनोप्टिक सिस्टम से बढ़ी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून द्रोणिका (CG Monsoon Trough Update) जैसलमेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। वहीं, बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा में एक Cyclonic Circulation बना हुआ है, जिससे 25 अगस्त के आसपास एक Low Pressure Area विकसित होने की संभावना है। इसके असर से छत्तीसगढ़ में बारिश और तेज होगी।
अगले 48 घंटे का पूर्वानुमान
- कल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Moderate Rainfall Prediction) होगी।
- एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा (Heavy Rainfall Alert) और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।
- 2 दिनों के बाद भी प्रदेश में मौसम बरसाती रहेगा और कहीं-कहीं भारी बारिश की स्थिति बनेगी।
रायपुर मौसम अपडेट
रायपुर शहर में 22 अगस्त को आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें (Rain Showers in Raipur) पड़ सकती हैं।
- अधिकतम तापमान: 32°C
- न्यूनतम तापमान: 25°C
- आर्द्रता: सुबह 89%, शाम 71%
- हवा की गति: 4 किमी/घंटा
ये भी पढ़ें: CG State GST Action Update: 20 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम, हिरासत में एक आरोपी
किसानों और आम जनता के लिए राहत
यह बारिश जहां खेती (Agriculture Benefits) के लिए वरदान साबित होगी, वहीं मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत (Relief from Humidity) मिलेगी। हालांकि, मौसम विभाग ने लोगों को वज्रपात से सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। इस तरह, छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है और आने वाले दिनों में सरगुजा, बिलासपुर समेत कई संभागों में भारी वर्षा (Heavy Rain in Chhattisgarh) की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Teej Special Train 2025: तीजा पर्व पर महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।