MP Rain Alert Update: मध्यप्रदेश में इस वक्त तेज बारिश का दौर चल रहा है। पूरे प्रदेश में तीन स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को 18 जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एक मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों से होकर गुजर रही है, जबकि एक अन्य ट्रफ राज्य के मध्य भाग से निकल रही है। साथ ही, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जिससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है।
जानें कहां-कैसी बारिश
– शुक्रवार को श्योपुर, नीमच, और मंदसौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है यानी अति भारी बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में अगले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में 8.5 इंच तक बारिश हो सकती है।
– ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, और बालाघाट में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
आगे कैसा रहेगा मौसम
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Ayushman Yojana: मध्यप्रदेश के 2 CM बदले, Mohan Yadav भी भूले वादा, 12 लाख सरकारी कर्मचारी अब तक नहीं हुए आयुष्मान
Ayushman Yojana Government Employee Benefits: मध्यप्रदेश के 12 लाख सरकारी कर्मचारी अब तक लंबे स्वस्थ जीवन जीने के लिए तरस रहे हैं। जबकि इस वादे को छह साल बित चुके हैं। इस बीच एमपी के दो सीएम बदल गए। मोहन यादव भी अपना वादा भूल रहे हैं, ऐसे में कर्मचारी अब तक आयुष्मान नहीं हो पाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…