हाइलाइट्स
- लाड़ली बहनों को लेकर विवादित बयान से मचा बवाल।
- राजगढ़ में कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर का विवादित बयान।
- कार्यक्रम में मंच से कहा- लाड़ली बहनों को बोरी में भर देंगे।
Congress leader Ladli Behna Yojana controversial statement: राजनीतिक बयानबाजी के बीच कभी-कभी ऐसे शब्द निकल जाते हैं जो बड़ा विवाद खड़ा कर देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के राजगढ़ में, जहां कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर ने एमपी की लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी लाड़ली बहनों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका दे दिया। अब इस बयान को लेकर प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस नेता के मंच दिए इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
लाड़ली बहनों पर विवादित टिप्पणी
दरअसल, राजगढ़ जिले में कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर ने मंच से लाड़ली बहनों को लेकर विवादित बयान दे दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर ने मंच से कहा – “अबकी बार एक साथ जीतेंगे, लाड़ली बहनें सबको बोरियों में भर देंगी।” इस बयान का वीडियो सामने भी सामने आया है। वहीं विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई में कहा कि ये मेरे शब्द नहीं है।
BJP हमलावर, कहा- यह महिला विरोधी मानसिकता
लाड़ली बहनों पर विवादित बयान का वीडियो सामने आते ही सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो नेता लाड़ली बहनों को बोरियों में भरने की बात कर रहे हैं, उनकी पत्नी खुद लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही हैं। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर के शब्दों को महिला विरोधी मानसिकता बताया।
कांग्रेस नेता महिलाओं का कर रहे अपमान
एमपी बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना ने प्रदेश की लाखों बहनों को न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता दी है, बल्कि उन्हें समाज में एक नया सम्मान और स्वाभिमान भी प्रदान किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ऐसे संवेदनशील विषयों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके उन महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, जिनके जीवन में यह योजना बदलाव लेकर आई है। यह बयान कांग्रेस की महिला विरोधी मानसिकता और असंवेदनशील रवैये को उजागर करता है।
ये खबर भी पढ़ें… MP Congress App: एमपी में कांग्रेस का अनोखा कदम, अब ऐप के जरिए होगी जिलाध्यक्षों के कामकाज की निगरानी
ठहाकों ने गहराया विवाद
रैली के दौरान विवादित बयान उस वक्त दिया गया, जब मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद थे। हैरानी की बात यह रही कि न तो किसी नेता ने इस टिप्पणी का तत्काल विरोध किया और न ही कोई आपत्ति जताई। इसके उलट, कई नेता उस वक्त मुस्कुराते या ठहाके लगाते हुए कैमरे में कैद हुए।
इस रवैये ने संकेत दे दिया कि इस तरह की टिप्पणियों को कांग्रेस नेतृत्व हल्के में ले रहा है। बीजेपी जिला महामंत्री देवी सिंह सौंधिया ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान नारी शक्ति का अपमान है। कांग्रेस को लाड़ली बहनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें… MP BJP Appointments: बीजेपी में नियुक्तियों का प्लान तय, अब तय होंगे निगम-मंडल और एल्डरमैन के नाम, जल्द होगी घोषणा
यशवंत गुर्जर ने कहा- लाड़ली बहनों का मैं विरोधी नहीं
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता यशवंत गुर्जर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा: “लाड़ली बहनें मेरी अपनी हैं। मैं उनके विरोध में बोलने की कल्पना भी नहीं कर सकता। जिस बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वो मेरे शब्द नहीं थे। दरअसल, मंच पर मौजूद एक बुजुर्ग ने मजाकिया लहजे में कहा था कि ‘लाड़ली बहनों को बोरियों में भर देंगे’। वो शब्द मैंने सिर्फ मंच से दोहराए थे, ना कि खुद कहे थे।”
उन्होंने कहा कि महिलाओं के समर्थन से ही मैं जिला पंचायत सदस्य बना हूं, इसलिए उनका अपमान करने का सवाल ही नहीं उठता। बल्कि मैं चाहता हूं कि सभी पात्र महिलाओं को ₹3000 महीना मिले और जिनका नाम योजना से हट गया है, उन्हें फिर से जोड़ा जाए।