मध्यप्रदेश में 2028 से पहले बीजेपी समन्वय के साथ सभी नेताओं को साधने की तैयारी में जुटा गई है…इसके लिए फार्मूला होगा एक व्यक्ति एक पद…यानी सीनियर जूनियर सभी को एडजस्ट करके बड़ा संदेश देने का पार्टी का प्लान है….बुधवार रात मुख्यमंत्री निवास पर सत्ता और संगठन के बीच गहरा मंथन भी हुआ…इस मंथन का अमृत अगस्त के लास्ट और सितम्बर में सामने आएगा..बीजेपी कार्यसमिति, जिलों की कार्यसमिति, और निगम मंडल समेत सरकारी नियुक्तियों में खांटी कार्यकर्तातों को मौका देने जा रही है…जिसके लिए रायशुमारी से नाम बुलवाए गए हैं….लेकिन कांग्रेस इन सब बातों को शिगूफा बता रही है…