युजवेंद्र चहल संग रिश्ते पर धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

मां-बाप के कहने पर लिया तलाक क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग रिश्ते में परेशान थीं धनश्री, चुप्पी तोड़ बताई सच्चाई।

धनश्री-चहल ने 2020 में शादी की थी, लेकिन 4 साल बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया।

ट्रोलिंग का सामना  तलाक के बाद सोशल मीडिया पर धनश्री को जमकर ट्रोल किया गया और जिम्मेदार ठहराया गया।

परिवार पर असर  धनश्री ने कहा तलाक का असर सिर्फ उन पर नहीं बल्कि उनके माता-पिता पर भी गहरा पड़ा।

माता-पिता की गुजारिश  एक समय ऐसा आया जब पेरेंट्स ने धनश्री से कहा कि ये शादी खत्म कर दो, इतना मत सहो।

मां-बाप का दर्द  धनश्री ने बताया- कई दिन मां टूट जाती थीं, पापा भी फोन एक तरफ रख देते थे।

समाज का दबाव  समाज के सवाल और दबाव से माता-पिता टूटने लगे, बार-बार लोग पूछते थे ये क्या हो रहा है।

गर्व और हिम्मत  माता-पिता बोले हमें तुम पर गर्व है, इतना बड़ा कदम उठाना आसान नहीं था लेकिन तुमने हिम्मत दिखाई।