Raigarh Baby Elephant Born: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल से खुशखबरी आई है। यहां के धरमजयगढ़ वनमंडल के जंगल में एक मादा हाथी ने बेबी एलिफेंट को जन्म दिया है। बेबी एलिफेंट का जन्म बाकारूमा रेंज के धवराभांठा बीट के जंगल में बुधवार को हुआ। जानकारी मिलने के बाद विभाग ड्रोन से बेबी एलिफेंट की निगरानी कर रहा है।
वन विभाग को मिले बेबी एलिफेंट के जन्म की सबूत
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस समय धरमजयगढ़ वनमंडल में 12 हाथियों का झुंड घूम रहा था। इसी दौरान सुबह वन विभाग की ट्रैकिंग टीम जंगल में गश्त करने पहुंची तो उन्हें जंगल के कक्ष क्रमांक 107 में खून के निशान और बेबी एलिफेंट के जन्म के बाद शरीर पर लगने वाली झिल्ली दिखाई दी।
इससे ट्रैकरों को समझ में आ गया कि झुंड में किसी हाथी ने बच्चे को जन्म दिया है।
दल को ड्रोन कैमरे से देखा गया
इसके बाद वन विभाग ने तुरंत ड्रोन कैमरे से झुंड की निगरानी की। ड्रोन से साफ देखा गया कि अब झुंड में कुल 13 हाथी हैं, यानी एक बेबी एलिफेंट का जन्म हो चुका है और वह अपनी मां के साथ है।
इस जानकारी के बाद SDO मकरलाल सिदार, रेंजर विष्णु प्रसाद मरावी, सर्किल प्रभारी देवेंद्र ठाकुर और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पास के जंगल में 27 हाथी का दल
वन विभाग ने जानकारी दी है कि इसी क्षेत्र में, कक्ष क्रमांक 106 में 27 हाथियों का एक और समूह घूम रहा है। इसलिए विभाग सतर्क है और लगातार निगरानी रख रहा है ताकि कोई समस्या न हो और बेबी एलिफेंट सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें: Balrampur News: जहर खाकर छात्रा पहुंची स्कूल, प्रार्थना के दौरान बेहोश, अस्पताल में डॉक्टरों की जांच में खुलासा
बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विधवा बहू को पुनर्विवाह तक मिलेगा ससुर से भरण-पोषण, फैमिली कोर्ट के आदेश को सही ठहराया
Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने एक मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि विधवा बहू (Widow Daughter-in-law) अपने पुनर्विवाह (Remarriage) तक ससुर (Father-in-law) से भरण-पोषण (Maintenance) पाने की हकदार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…