Todays Latest News 21 August Thursday 2025: पढ़ें 21 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, BCCI ने लॉन्च किया नया Bronco Fitness Test
1.30 PM
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा में विपक्ष के भयंकर हंगामे को देखते हुए कार्यवाही को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी।
1.15 PM
BCCI ने तेज गेंदबाजों के लिए शुरू किया नया Bronco Fitness Test
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए एक नया फिटनेस टेस्ट शुरू किया है, जिसका नाम है ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test)। यह टेस्ट पारंपरिक यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) से अलग है और इसे खासतौर पर तेज गेंदबाजों की फिटनेस को परखने और सुधारने के लिए डिजाइन किया गया है।
12.40 PM
बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुधर्शन रेड्डी ने आधिकारिक तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके नामांकन का समर्थन प्रमुख कांग्रेसी नेताओं और विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने किया। 160 सांसदों ने प्रस्तावक और अनुमोदक के रूप में हस्ताक्षर किए। रेड्डी के नामांकन की जांच रिटर्निंग ऑफिसर ने की और उसे स्वीकार कर लिया।
12.30 PM
भोपाल ड्रग मामले में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन शुरू
भोपाल में ड्रग्स केस में आरोपी मछली परिवार के अवैध निर्माण पर मध्यप्रदेश सरकार का बुलडोजर चलेगा। जिसके लिए कोकता इलाके में भारी पुलिस बल तैनात (Bhopal Drug Case Bulldozer Action) की गई है।
पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है। जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
कोकता स्थित मछली परिवार की कोठी के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आपको बता दे अभी कोठी पर बुलडोजर चलने वाला है। इसके पहले कोठी को खाली कराया जा रहा है।
भोपाल: ड्रग्सकांड में बड़ा एक्शन, मछली परिवार के अवैध निर्माण पर चलेगा सरकार का बुलडोजर#Bhopal #BulldozerAcction #mppolice #MPNews pic.twitter.com/Os7x1dyhvQ
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 21, 2025
11.40 AM
60 वर्षीय फौजी जहरीला पदार्थ खा कर पहुंचा CM योगी आवास
11.30 AM
उत्तराखंड में 9वीं के छात्र ने टीचर को मारी गोली
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां के एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि उस शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद छात्र अपने लंच बॉक्स में तमंचा रखकर लाया और और शिक्षक पर हमला कर दिया।
शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे जिले में शिक्षकों में गुस्सा है। इसके बाद उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्यापक विरोध के चलते हड़ताल पर बैठ गए हैं।
11.00 AM
महाराष्ट्र में रेलवे निर्माण स्थल के गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा-नेर मार्ग के पास बुधवार शाम एक हृदयविदारक हादसा हुआ है। जहां रेलवे स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन पुल के गहरे गड्ढे में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई।
10.30 AM
अक्षय कुमार,अरशद वारसी को कोर्ट का नोटिस
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म में न्यायपालिका के अपमान को लेकर कोर्ट ने अक्षय कुमार,अरशद वारसी को नोटिस जारी किया है। आपको बता दें जानकारी के अनुसार इस फिल्म में कानूनी पेशे को मजाकिया दिखाने का आरोप है। न्यायपालिका के अपमान का आरोप है। पुणे सिविल कोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है।
10.00 AM
परिषदीय स्कूल विलय मामले में HC में सुनवाई आज
परिषदीय स्कूलों के विलय मामले में आज हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में अहम सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ इस मुद्दे पर विचार करेगी। उल्लेखनीय है कि 24 जुलाई को कोर्ट ने सीतापुर जिले में स्कूलों के विलय की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने इस प्रक्रिया में पाई गई स्पष्ट अनियमितताओं को गंभीर माना था, हालांकि मर्जर नीति की मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं की गई थी। आज की सुनवाई पर शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की नजरें टिकी हुई हैं।
9.30 AM
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय का पहला विदेश दौरा
CG CM Sai Foreign Visit: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) अपने पहले विदेश दौरे पर बुधवार रात जापान (Japan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) रवाना हो गए। यह दौरा 31 अगस्त तक चलेगा और मुख्यमंत्री रायपुर (Raipur) लौटेंगे। इस यात्रा को प्रदेश के विकास और निवेश (Investment) के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
9.00 AM
एमपी के 12 जिलों में येलो अलर्ट
मध्य प्रदेश में गुुरुवार, 21 अगस्त 2025 को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। करीब ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग के विशेषाज्ञों ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं।
8.30 AM
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से बदला मौसम, इन जिलों में अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। दिनभर गर्मी (Heat) पड़ने के बाद रात में जोरदार बारिश (Rain) हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार रात रायपुर समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। गुरुवार की सुबह से ही राजधानी में बादलों ने डेरा डाल रखा है।