Latest Updates 21 August: 21 अगस्त, गुरुवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
मध्यप्रदेश कांग्रेस का वोट चोरों, गद्दी छोड़ो कार्यक्रम
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने “वोट चोरी, गद्दी छोड़ो” अभियान शुरू किया है, जिसमें जनता से जुड़कर वोट की पवित्रता की रक्षा का आह्वान किया गया है। 21 अगस्त को कांग्रेस कार्यालय भोपाल में कार्यक्रम होगा। इस अभियान के तहत 14 अगस्त को कैंडल मार्च निकाला गया, तत्पश्चात 22 अगस्त से 7 सितंबर तक विभिन्न जिलों में रैलियां आयोजित की जाएंगी।
मध्यप्रदेश ग्लोबल स्टार्ट अप एक्सचेंज कार्यक्रम
Global Startup Exchange Programme के तहत MP के उद्योग विभाग और भारत-जर्मनी इनोवेशन कॉरिडोर (Germany India Innovation Centre, GIIC) द्वारा आयोजित एक मंच है, जिससे तकनीकी सहयोग और वैश्विक पार्टनरशिप को बढ़ावा मिलता है। जर्मनी की पांच टेक कंपनियों के प्रतिनिधियों का MP दौरा होगा।
CG सीएम साय पहले विदेशी दौरे पर रवाना होंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 अगस्त 2025 को अपने पहले विदेशी दौरे पर जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। यह दस दिवसीय दौरा आधुनिक तकनीक, औद्योगिक निवेश, और अवसंरचना विकास से जुड़ी वैश्विक साझेदारियाँ स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह की पुण्यतिथि
अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम स्वर्गीय कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम सहित कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे।