हरियाली तीज पर पत्नी को खूबसूरत हरी साड़ी या ड्रेस गिफ्ट करें, त्योहार का रंग और प्यार दोनों में बढ़ेंगे।
ट्रेडिशनल ज्वेलरी जैसे झुमके या मंगलसूत्र पत्नी को देकर उनका दिन खास बना सकते हैं।
स्किनकेयर और मेकअप किट गिफ्ट करने से पत्नी को स्पेशल फील होगा।
पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम या कस्टमाइज्ड गिफ्ट आपके रिश्ते में भावनाएं और गहराई लाएगा।
पत्नी को बाहर ले जाकर एक रोमांटिक डिनर डेट प्लान करना सबसे बड़ा सरप्राइज होगा।