छत्तीसगढ़ में बुधवार को साय कैबिनेट का विस्तार हो गया…विस्तार में तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई…हरियाणा फॉर्मूले पर हुए विस्तार के बाद साय कैबिनेट की कुल संख्या अब 14 हो गई है…कैबिनेट विस्तार से बीजेपी ने जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधते हुए पांच संभागों को प्रतिनिधित्व दिया है…दुर्ग से गजेंद्र यादव, रायपुर से गुरु खुशवंत साहिब और सरगुजा-अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को मंत्री बनाया गया है…तीनों पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर आए हैं…विभाग बंटवारे के बाद नए मंत्रियों ने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश करेंगे..