Todays Latest News 20 August Tuesday 2025: पढ़ें 20 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
2:00 PM
गृह मंत्री शाह ने लोकसभा में 3 बिल पेश किए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में तीन महत्वपूर्ण बिल पेश किए, जिनका उद्देश्य गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होने पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री को पद से हटाने का प्रावधान करना है। इन बिलों के अनुसार, यदि किसी भी नेता को ऐसे अपराध में गिरफ्तार किया जाता है जिसमें कम से कम 5 साल की जेल की सजा हो सकती है और उन्हें लगातार 30 दिन तक हिरासत में रखा जाता है, तो 31वें दिन उन्हें पद से हटा दिया जाएगा।
विपक्ष का विरोध
विपक्षी दलों ने इन बिलों का जमकर विरोध किया और इन्हें वापस लेने की मांग की। कांग्रेस, AIMIM और सपा ने बिलों को न्याय विरोधी और संविधान विरोधी बताया। सपा ने कहा कि ये बिल लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर हमला करते हैं।
01: 30 PM
Jalalabad Rename Parashurampuri: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद का नाम अब परशुरामपुरी होगा। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की पहल पर यह बदलाव हुआ और उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी को धन्यवाद दिया।
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की पहल
यह बदलाव केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (Union Minister Jitin Prasada) की पहल पर हुआ है। लंबे समय से यहां के स्थानीय लोग और संगठनों की मांग थी कि जलालाबाद का नाम बदलकर किसी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान से जोड़ा जाए। जितिन प्रसाद ने इस मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाया और आखिरकार यह कदम उठाया गया।
12: 50 PM
अहमदाबाद के स्कूल में छात्र ने चाकू घोंपकर की 10वीं के स्टूडेंट की हत्या, भारी बवाल और तोड़फोड़
अहमदाबाद के स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक छात्र ने 10वीं के स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। गुस्साएं परिजनों और अभिभावकों ने स्कूल तोड़फोड़ कर दी। पूरी घटना अहमदाबाद के खोखरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बताई जा रही है। जहां दसवीं क्लास के 15 वर्षीय छात्र नयन पर मंगलवार को नौंवी के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। नयन को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा, 71 लोगों की हुई मौत#AfghanistanNews #AfghanistanAccident #RoadAccident #BusAccident pic.twitter.com/5Bizxguo8R
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 20, 2025
12:00 PM
अफगानिस्तान में भीषण सड़क हादसा 71 की मौत
Latest News 20 August Updates: अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जहां ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में 71 लोगों की मौत हो गई है। घटना उस समय की है जब जब ईरान से लौटे प्रवासी अफगान नागरिकों को ले जा रही एक यात्री बस मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसके बाद एक फ्यूल से भरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। मरने वालें में 17 बच्चों साहित 71 लोग शामिल थे।
11: 00 AM
बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर सीएम जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें थप्पड़ मारा गया था। इसकी पुष्टी करते हुए सीएम कार्यालय ने बताया कि आज जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया। उसे दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ की जा रही है।
जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला | दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना नाम राजेश खिमजी बताया है और बताया है कि वह राजकोट, गुजरात का रहने वाला है। उसके नाम और पते की पुष्टि की जा रही है। उसके दस्तावेज़ों की जांच भी की जा रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2025