भोपाल: 12 दिन बाद मिली लापता अर्चना तिवारी भोपाल GRP ने नेपाल बॉर्डर से किया बरामद लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर से बरामद अर्चना को आज भोपाल लाएगी पुलिस मंगलवार सुबह मां को किया था फोन फोन पर ठीक होने की कही थी बात कॉल के आधार पर छात्रा की मिली लोकेशन आरक्षक ने बुक कराई थी टिकट अपनी आईडी से बुक किया था टिकट 7 अगस्त को RKMP स्टेशन से लापता हुई थी अर्चना