हाइलाइट्स
- स्वास्थ्य विभाग ने 22 सीनियर डॉक्टरों का तबादला
- कई जिलों में नए CMO
- कुछ डॉक्टरों को (Consultant) के पद पर भेजा
Uttar Pradesh Doctors Transfer: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्यभर में 22 सीनियर डॉक्टरों (Senior Doctors) का तबादला कर दिया गया है। कई जिलों में नए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) की तैनाती हुई है, जबकि कुछ डॉक्टरों को परामर्शदाता (Consultant) के पद पर भेजा गया है। इस फेरबदल के बाद कई जिलों में नए मुख्य चिकित्साधिकारी (Chief Medical Officer – CMO) और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (Additional CMO) की तैनाती की गई है।
किन डॉक्टरों का हुआ तबादला?
जारी आदेश के अनुसार डॉ. संदीप राय बहादुर (Sandeep Rai Bahadur) को मेरठ (Meerut) भेजा गया है, जबकि डॉ. राज किशोर (Raj Kishore) को कानपुर नगर (Kanpur Nagar) के उर्सला अस्पताल (Ursula Hospital) में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।
डॉ. इकबाल हुसैन (Iqbal Hussain) को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) और डॉ. विभूति लाल वर्मा (Vibhuti Lal Verma) को अयोध्या (Ayodhya) के जिला पुरुष चिकित्सालय (District Male Hospital) भेजा गया है। डॉ. सुमन विजयी (Suman Vijayi) को अमरोहा (Amroha) के संयुक्त चिकित्सालय में भेजा गया है, वहीं डॉ. सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी (Surendra Kumar Tripathi) को रामपुर (Rampur) और डॉ. सुभाष कुमार गोयल (Subhash Kumar Goyal) को सुल्तानपुर (Sultanpur) तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर से रायपुर तक झमाझम का दौर, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी
नए पदों पर तैनाती
डॉ. अनसार अली (Ansar Ali) को शाहजहांपुर (Shahjahanpur) का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। डॉ. रोहिताश कुमार (Rohitash Kumar) को मेरठ (Meerut), डॉ. सुरेश कुमार (Suresh Kumar) को अमरोहा (Amroha) और डॉ. अनिल कुमार रत्नेश्वर (Anil Kumar Ratneshwar) को जौनपुर (Jaunpur) भेजा गया है।
इसके अलावा डॉ. प्रदीप मित्तल (Pradeep Mittal) को बुलंदशहर (Bulandshahr), डॉ. हरनाम सिंह (Harnam Singh) को अयोध्या (Ayodhya), और डॉ. अनिल कुमार वर्मा (Anil Kumar Verma) को वाराणसी (Varanasi) की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रशासनिक फेरबदल क्यों जरूरी?
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और जिलों में संतुलित तैनाती सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। त्योहारी सीज़न और डेंगू-मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी और पारदर्शिता लाई जा सके।
Gold Rate Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक सोने हुआ सस्ता, 18K, 22K, 24K गोल्ड रेट में भारी गिरावट, जानें अपने शहर का रेट
Gold Rate Today: 19 अगस्त 2025 को भारत में सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई। 24 कैरेट गोल्ड ₹10,075 प्रति ग्राम हो गया है। त्योहारों से पहले सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। त्योहारी सीज़न से पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट ने ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें