हाइलाइट्स
-
36 युवाओं को विभागों में नियुक्ति
-
IIM रायपुर से मिली ट्रेनिंग
-
स्वास्थ्य-शिक्षा समेत कई विभागों में पोस्टिंग
CM Sushaasan Fellowship Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप (CMGGF) योजना के तहत चयनित 36 योग्य युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में पोस्टिंग दे दी है। मंत्रालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि सभी फेलो 18 अगस्त 2025 से अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
सुशासन को मजबूत करने की पहल
राज्य सरकार ने यह योजना बेहतर प्रशासन (Good Governance) और नीति क्रियान्वयन को मजबूती देने के उद्देश्य से शुरू की थी। इस योजना का नोडल विभाग सुशासन एवं अभिसरण विभाग है, जो युवाओं को नीति-निर्माण और क्रियान्वयन की गहरी समझ दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
IIM रायपुर से मिली ट्रेनिंग
योजना (CM Sushaasan Fellowship Yojana) का दो वर्षीय पाठ्यक्रम कुल 8 चरणों में विभाजित है। पहले चरण में IIM रायपुर द्वारा चयनित फेलोज़ को पब्लिक पॉलिसी पर एक माह का शैक्षणिक सत्र कराया गया। इसके बाद अब दूसरे चरण में उन्हें विभागों में पोस्ट किया गया है।
फेलो अब अपने-अपने विभागों में शासन से जुड़ी नीतियों और विकास कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर समझेंगे और उनके क्रियान्वयन में योगदान देंगे। यह अवसर उन्हें न केवल शासकीय कार्यों का अनुभव देगा, बल्कि राज्य की विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी का मौका भी देगा।
ये भी पढ़ें: CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55% डीए
किसे कहाँ मिली पोस्टिंग
सरकार द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 36 फेलो को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति दी गई है। इनमें प्रमुख विभागों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, उद्योग, ग्रामीण विकास और कृषि शामिल हैं। इससे विभागों को नई सोच और ऊर्जा के साथ कार्य करने का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर से रायपुर तक झमाझम का दौर, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।