हाइलाइट्स
-
मिल गई अर्चना तिवारी
-
लखीमपुर खीरी में मिली अर्चना तिवारी
-
20 अगस्त को भोपाल लाएगी रेलवे पुलिस
रिपोर्ट – सनी मालवीय, भोपाल
Archana Tiwari Missing Case: मध्यप्रदेश में ट्रेन से गायब हुई एडवोकेट अर्चना तिवारी मिल गई है। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद किया है। नेपाल बॉर्डर के पास अर्चना मिली है। रेलवे पुलिस अर्चना को 20 अगस्त को लेकर भोपाल आएगी।
यूपी के लखीमपुर खीरी में मिली अर्चना तिवारी
भोपाल रेलवे के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि 7-8 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस से अर्चना तिवारी मिसिंग हो गई थी। हम सर्चिंग ऑपरेशन 12 दिन से चला रहे थे। 19 अगस्त को पुलिस को सफलता मिली है। टीम ने यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया है। पुलिस टीम अर्चना को लेकर भोपाल के लिए निकल चुकी है। उसके बयान लिए जाएंगे और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार वालों की अर्चना से हुई थी बात
19 अगस्त को लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि अर्चना तिवारी मिल गई है। उसकी परिवार वालों से बात हुई है, अर्चना सुरक्षित है। अर्चना के परिजन ने मीडिया से दूरी बना ली थी। अर्चना के ग्वालियर और दिल्ली में होने को लेकर असमंजस था। अब अर्चना तिवारी के मिलने की पुष्टि हो गई है। 12 दिन के बाद अर्चना लखीमपुर खीरी में मिली है।
पुलिस ने किया था दावा-अर्चना सुरक्षित
ट्रेन से गायब हुई अर्चना तिवारी को रेलवे पुलिस लगातार देशभर में ढूंढ रही थी। पुलिस ने 19 अगस्त को दावा किया था कि अर्चना तिवारी सुरक्षित है और अब अर्चना को पुलिस ने ढूंढ निकाला है।
20 अगस्त को बड़ा खुलासा करेगी रेलवे पुलिस
अर्चना तिवारी के भोपाल आने के बाद उसके बयान लिए जाएंगे। रेलवे पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अर्चना तिवारी को लेकर बड़ा खुलासा करेगी। रेलवे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा था कि इस मामले का जब खुलासा होता तो वो रोंगटे खड़े कर देने वाला होगा। अर्चना तिवारी 13 दिन तक कहां रही, MP से यूपी नेपाल बॉर्डर तक कैसे पहुंची, इन सभी सवालों को लेकर रेलवे पुलिस 20 अगस्त को बड़ा खुलासा करेगी।
अर्चना तिवारी मिसिंग केस में कब क्या हुआ ?
7 अगस्त – अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी जाने के लिए निकली। रात 10 बजकर 16 मिनट पर अर्चना ने अपनी चाची से फोन पर बात की। नर्मदापुरम के आसपास अर्चना तिवारी का फोन स्विच ऑफ हो गया।
8 अगस्त – अर्चना तिवारी कटनी रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरी। उमरिया में ट्रेन की बर्थ पर अर्चना का बैग मिला।
9 अगस्त – कटनी रेलवे पुलिस में परिजन ने अर्चना तिवारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
11 अगस्त – पुलिस ने हॉस्टल के CCTV फुटेज खंगाले, अर्चना फोन पर किसी से बात करती नजर आई।
13 अगस्त – सर्च ऑपरेशन तेज किया गया। GRP, साइबर सेल, SDRF के गोताखोरों की टीमों ने तलाश की।
14 अगस्त – अर्चना के परिवार ने GRP से मुलाकात की और कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को दिए।
16 अगस्त – देशभर में सर्चिंग अभियान चलाया गया। MP से लेकर देश के हर हिस्से में अर्चना की तलाश शुरू हुई।
17 अगस्त – GRP और वन विभाग की टीम ने मिडघाट के जंगल में 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर सर्चिंग की।
18 अगस्त – GRP और वन विभाग की टीम ने मिडघाट के जंगल में तलाशी अभियान और तेज किया।
19 अगस्त – भंवरपुर थाने के कॉन्स्टेबल को हिरासत में लिया गया। अर्चना के लिए उसने बस की टिकट बुक की थी। इसके बाद अर्चना तिवारी की परिवारवालों से बात हुई और उसके सुरक्षित होने का पता चला। देर रात अर्चना तिवारी रेलवे पुलिस को यूपी के लखीमपुर खीरी में मिल गई।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह मिलेंगी छुट्टी, जानें केंद्र के नियम
MP Govt Leave Rules 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों के नियम बदल दिए हैं। अब MP के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह की छुट्टियां मिलेंगी। छुट्टियों का पूरा सिस्टम केंद्र के समान होगा। इस फैसले से MP के कर्मचारियों को कितना फायदा होगा, इसके लिए केंद्रीय कर्मचारियों के छुट्टियों के नियम जानना जरूरी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…